• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"सलमान खान का पूरा परिवार झूठा..." देवेंद्र बूढ़िया बोले - माफी मांगे..हमें नहीं चाहिए हराम के पैसे

Lawrence Bishnoi vs Salman Khan: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लगातार देशभर में अभिनेता सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जहां लॉरेंस गैंग ने...
featured-img

Lawrence Bishnoi vs Salman Khan: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लगातार देशभर में अभिनेता सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जहां लॉरेंस गैंग ने ली और इसके बाद बॉलीवुड के भाईजान से लॉरेंस की पुरानी दुश्मनी के किस्से फिर ताजा हो गए. इधर सलमान खान को फिर एक ताजा धमकी भी मिल गई जिसके बाद बिश्नोई समाज की ओर से भी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. मुंबई में हुए शूटआउट के बाद अब लगातार बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया सलमान खान को लेकर तल्ख टिप्पणी कर रहे हैं.

हाल में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक टीवी चैनल को ताजा घटनाक्रम पर खुलकर एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले को फिरौती का बताया. सलीम खान ने कहा कि सलमान ने कभी भी हिरण का शिकार नहीं किया और ना ही उनके पास कोई बंदूक थी. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने आज तक एक कॉकरोच तक को नहीं मारा, ऐसे में वह क्यों और किससे माफी मांगे? सलीम खान के इस बयान के बाद अब एक बार फिर बिश्नोई समाज भड़क गया है.

'पूरा परिवार झूठा है'

सलीम खान का इंटरव्यू आने के बाद बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि सलमान खान का पूरा परिवार झूठा है. बूढिया ने कहा कि सलमान को दोषी पाया गया है तो उनका परिवार उन्हें बेगुनाह कैसे बता सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सलमान ने बिल्कुल शिकार किया है और हमारे गांव के पास शिकार किया है.

इसके अलावा बूढ़िया ने आगे कहा कि सलमान खान के पास हथियार पकड़ा गया, उसको कोर्ट से सजा सुनाई गई है तो इसका मतलब है कि सलमान खान के पिता सच बोल रहे हैं और बाकी पुलिस, वन विभाग और सब झूठ बोल रहे हैं क्या? उन्होंने आगे कहा कि हमारा समा निस्वार्थ भावना से वन्य जीवों और पेड़ों की रक्षा करता है.

'वो बस माफी मांगे'

वहीं सलीम खान के फिरौती वाले बयान पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सलीम खान ने पैसों की बात करके फिर से अपराध करने का काम किया है क्योंकि हमें कोई हराम के पैसे नहीं चाहिए, हमारा समाज मेहनत-मजदूरी करने वाला है और सलमान को हमसे नहीं मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो