सीकर में खूंखार लेपर्ड का आतंक! वर्कशॉप मैकेनिक घायल, बाथरूम में छुपा था जानवर...
वर्कशॉप मैकेनिक घायल, बाथरूम में छिपा लेपर्ड
सीकर के स्वामियों की ढाणी में एक लेपर्ड ने आज सुबह सनसनी फैला दी। मकान मालिक ने जैसे ही जानवर को देखा, वह चिल्लाते हुए बाहर भागा। इसके बाद, लेपर्ड पास की वर्कशॉप में घुस गया और वहां पर काम कर रहे मैकेनिक अखिल पर हमला कर दिया। हमले में अखिल का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और सिर पर भी पंजा मारा गया। घायल को एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बातचीत के दौरान हुई भागदौड़
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन लेपर्ड ने कॉलोनी की गलियों में कुछ देर दौड़ते हुए दहशत फैला दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जानवर की जंगली हरकतें नजर आ रही हैं। इसके बाद, लेपर्ड एक नर्सिंग ऑफिसर के घर में घुस गया, जहां वह करीब 4 घंटे से बाथरूम में छिपा हुआ है। नर्सिंग ऑफिसर के मां-बाप घर के पहले तल पर फंसे हुए हैं, और उन्हें बाहर आने में मुश्किल हो रही है।
.