राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Karauli Lok Sabha Seat Counting: करौली-धौलपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव जीते

Karauli Lok Sabha Seat Counting: करौली। राजस्थान की करौली-धौलपुर सांसदी सीट पर लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम के लिए मतगणना पूरी हो गई है। करौली धौलपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस जीत पर कांग्रेस और...
09:18 AM Jun 04, 2024 IST | Prashant Dixit
Karauli Lok Sabha Seat Counting: करौली। राजस्थान की करौली-धौलपुर सांसदी सीट पर लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम के लिए मतगणना पूरी हो गई है। करौली धौलपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस जीत पर कांग्रेस और...

Karauli Lok Sabha Seat Counting: करौली। राजस्थान की करौली-धौलपुर सांसदी सीट पर लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम के लिए मतगणना पूरी हो गई है। करौली धौलपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस जीत पर कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर देखने को मिली है। यहां से भाजपा ने मौजूदा सांसद डॉ. मनोज राजौरिया का टिकट काटकर इंदुदेवी को मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खास भजनलाल जाटव टिकट दिया था। इस सीट पर भजनलाल जाटव ने 98945 वोट से जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के भजनलाल जाटव की जीत

करौली-धौलपुर सीट पर 2024 के चुनाव में 50.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह मतदान 2019 में हुए मतदान से 5.90 प्रतिशत कम था। करौली धौलपुर में 2019 के चुनाव में 55.92 प्रतिशत मतदान हुआ था। जहां से इस बार चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इस सीट पर कांग्रेस के भजनलाल जाटव को कुल 530011 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव को 431066 वोट मिले। इस प्रकार से भजनलाल जाटव ने 98945 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है जबकि बहुजन समाज पार्टी के विक्रम सिंह को 14112 वोट और नोटा पर 7460 वोट पड़े है।

सबसे नजदीकी मुकाबला देखा

राजस्थान की करौली-धौलपुर लोकसभा (Karauli Lok Sabha Seat Counting) सीट एक ऐसी सीट है जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सबसे नजदीकी मुकाबला देखने को मिला था। लेकिन बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी। यह लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। आज चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के बाद सामने आ जाएगा कि इस बार जनता ने इस सीट से किसको चुन कर संसद भेजा है।

साल 2008 के परिसीमन में गठित

ये लोकसभा सीट का साल 2008 के परिसीमन में गठित हुई थी। इस लोकसभा सीट पर 2008 में पहला चुनाव कांग्रेस ने जीता था। लेकिन उसके बाद साल 2014 और 2019 में  बीजेपी के खाते में गई थी। इस सीट से दोनों बार डॉ. मनोज राजोरिया सांसद चुने गए थे। इस बार करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल पंजीकृत पुरुष मतदाता करीब 8 लाख 45 हजार 665 हैं। महिला मतदाताओं की संख्या भी 7 लाख तीन हजार है।

यह भी पढ़े: सीकर लोक सभा सीट पर माकपा और भाजपा में बराबरी का मुकाबला

यह भी पढ़े: नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा की प्रतिष्ठा दांव...

Tags :
Bhajanlal JatavBJPCongressINCINDIA AllianceIndudeviKarauli constituencyKarauli Lok Sabha Seat CountingKarauli Seat CountingKarauli Votes CountingKarauli-Dholpurआईएनसीइंदुदेवीकरौली निर्वाचन क्षेत्रकरौली में वोटों की गिनतीकरौली लोकसभा सीट की गिनतीकरौली सीट पर गिनतीकरौली-धौलपुरकांग्रेसभजनलाल जाटवभाजपा
Next Article