राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sriganganagar Loksabha Election Counting Update: श्रीगंगानगर सीट पर कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा 88 हजार वोट से विजय

Sriganganagar Loksabha Election Counting Update: श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर सांसदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने जीत हांसिल की है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है। यहां से बीजेपी नेता...
09:26 AM Jun 04, 2024 IST | Prashant Dixit

Sriganganagar Loksabha Election Counting Update: श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर सांसदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने जीत हांसिल की है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है।

यहां से बीजेपी नेता निहाल चंद मेघवाल 2019 मेें चुनाव जीते थे। कभी ये सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। इस बार यहां से बीजेपी ने प्रियंका बालन मेघवाल को मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने कुलदीप इंदौरा पर दांव लगाया था जिन्होंने श्रीगंगानगर सीट पर 88153 वोट से जीत हासिल की है।

कुलदीप इंदौरा को मिले वोट

श्रीगंगानगर सीट पर कुल 988122 वोट पड़े थे। उनमें से कुलदीप इंदौरा (Sriganganagar Loksabha Election Counting Update) को 726492 (51.4) को वोट मिले है। वहीं, प्रियंका बालन मेघवाल 638339 (45.16) वोट मिले है। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार देवकरण नायक  16302 वोट मिले है। नोटा को 13095 वोट मिले है। इस तरह से कुलदीप इंदौरा  ने 88153 वोट से जीत दर्ज की है। राजस्थान की श्रीगंगानगर लोकसभा सीट ऐतिहासिक रूप से अहम सीट है। यहां 1952 से अबतक 11 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

श्रीगंगानगर सीट पर आठ सीट

इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान (Sriganganagar Loksabha Election Counting Update) की आठ विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, संगरिया, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा शामिल हैं।  वहीं बाकी की 3 सीटें सांगरिया, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा हनुमानगढ़ जिले की लगती हैं।  राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी यहां की केवल दो विधानसभा सीटें सादुलपुर और गंगानगर को जीत पाई। जबकि बाकी की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी।

दोनों उम्मीदवार पहली बार मैदान में

इस श्रीगंगानगर सीट पर कांग्रेस ने कुलदीप इंदौरा (Sriganganagar Loksabha Election Counting Update) को प्रत्याशी बनाया है। जो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट लगातार 6 बार से बीजेपी की झोली में जा रही है। वहीं इस सीट पर बीजेपी ने युवा महिला प्रियंका बैलान को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। जो पहली बार सांसदी का चुनाव लड़ रही है। यहां से कोई भी चेहरा जीतता है। तो वह पहली बार संसद पहुंचेगा। इन दोनों उम्मीदवार के बीत कांटे का सीट मुकाबला चल रहा है।

यह भी पढ़े: सीकर लोक सभा सीट पर माकपा और भाजपा में बराबरी का मुकाबला...

यह भी पढ़े: चूरू निर्वाचन क्षेत्र पर जनता की निगाहें, सुबह 8 बजे से होगी मतगणना...

Tags :
BJPCongressINCKuldeep IndoraPriyanka Balan MeghwalSriganganagarSriganganagar constituencySriganganagar Lok Sabha Seat CountingSriganganagar Seat CountingSriganganagar Votes Countingकांग्रेसकुलदीप इंदौराप्रियंका बालन मेघवालभाजपाश्रीगंगानगरश्रीगंगानगर निर्वाचन क्षेत्रश्रीगंगानगर लोकसभा सीट की गिनतीश्रीगंगानगर वोटों की गिनतीश्रीगंगानगर सीट की गिनती
Next Article