राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar Loksabha Election 2024: बीजेपी अलवर में चुनाव जीतने का जश्न मनाए या वोट कम होने का गम?

Alwar Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम बीजेपी के पक्ष में तो रहा, लेकिन जैसी जीत की उम्मीद पार्टी ने की थी उससे वह काफी दूर रह गई। हालांकि, कुछ सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा...
10:49 AM Jun 06, 2024 IST | Manoj Sharma
Alwar Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम बीजेपी के पक्ष में तो रहा, लेकिन जैसी जीत की उम्मीद पार्टी ने की थी उससे वह काफी दूर रह गई। हालांकि, कुछ सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा...
Loksabha Election 2024: अलवर में बीजेपी के लिए असमंजस की स्थिति, सीट जीती लेकिन भारी वोटों का नुकसान

Alwar Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम बीजेपी के पक्ष में तो रहा, लेकिन जैसी जीत की उम्मीद पार्टी ने की थी उससे वह काफी दूर रह गई। हालांकि, कुछ सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। इन्हीं में से एक सीट अलवर की है। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार अलवर लोकसभा क्षेत्र में जीत दर्ज कर अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि, इस सीट पर लगातार गिरती वोट संख्या पार्टी के लिए चिंता का कारण जरूर है।

बीजेपी को पिछली बार से 2.81 लाख कम वोट मिले

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी अलवर से महज 48,282 वोटों से ही जीत दर्ज कर पाई। नए सांसद भूपेन्द्र यादव के लिए ये आंकड़े जरूर चिंता वाले हैं कि आखिर जीत का अंतर इतना कम कैसे रह गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ इसी सीट से 3.29 लाख वोटों से जीते थे। यानी 5 साल के दौरान जिले में भाजपा को ​मिले वोटों में 2.81 लाख की कमी आ गई है। वैसे वोट कम होने का एक अहम कारण मतदान प्रतिशत कम होना भी रहा। आपको बता दें कि इस बार अलवर जिले में 7 प्रतिशत कम मतदान हुआ था।

कांग्रेस हारी लेकिन उसका वोट प्रतिशत बढ़ा

पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा के वोटों में 8.99 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर, कांग्रेस को पिछली बार से 13.2 प्रतिशत वोट अधिक मिले हैं। वर्ष 2024 में भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव को 6,31,992 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव को 5,83,710 वोट मिले। 2019 में भाजपा को इसी सीट से 7,60,201 मत ​मिले थे, जबकि कांग्रेस को 4,30,230 वोट मिले थे।

पिछली बार भाजपा को मिले थे 60.06 फीसदी वोट, इस बार रह गए 51.07 ही

अलवर लोकसभा सीट से पिछली बार भाजपा को 60.06 प्रतिशत वोट ​मिले थे, जो 2024 में घटकर 51.07 प्रतिशत ही रह गए। यानी भाजपा के वोटों में 8.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, कांग्रेस इस सीट से जीत तो दर्ज नहीं कर पाई, लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ना उसके लिए सकारात्मक संकेत जरूर रहा। इसका कारण है कि कांग्रेस को इस बार अलवर लोकसभा सीट से 47.19 प्रतिशत वोट मिले, जो 2019 के चुनाव से 13.2 प्रतिशत ज्यादा रहे।

बसपा के वोटों में भी आई गिरावट

अलवर लोकसभा सीट से इस बार वोट हासिल करने में बसपा भी पीछे रही। बसपा प्रत्याशी फजल हुसैन को मात्र 19,282 वोट ही मिल सके, जबकि 2019 के चुनाव में बसपा को यहां से 56,649 वोट मिले ​थे। बसपा को उस समय 4.48 प्रतिशत यानी 56,649 वोट मिले थे। वहीं 2024 में बसपा को 1.55 प्रतिशत के साथ मात्र 19,287 वोट ही मिल पाए।

Tags :
Alwar Lok Sabha ElectionsAlwar Lok Sabha Elections 2024Alwar NewsBhupendra YadavLOKSABHA ELECTION 2024Rajasthan News Updateअलवर न्यूज़अलवर लोकसभा चुनावअलवर लोकसभा चुनाव 2024भूपेन्द्र यादवराजस्थान न्यूज़ अपडेट
Next Article