Wednesday, May 14, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: क्या आप भी जा रहे हैं महाकुम्भ !  राजस्थान के लोगों के लिए क्या है IRCTC का तीर्थ यात्रा प्लान ? जानें

राजस्थान के तीर्थयात्री अब आसानी से महाकुम्भ के दर्शनों के लिए जा सकेंगे। इसके लिए जैसलमेर से स्पेशल ट्रेन चलेगी।
featured-img

Maha Kumbh Mela 2025: अगर आप राजस्थान में रहते हैं और महाकुम्भ के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं...तो IRCTC नया प्लान लेकर आया है। (Maha Kumbh Mela 2025) इस प्लान के तहत महाकुम्भ के दौरान 14 फरवरी को राजस्थान से महाकुम्भ के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके लिए आप ITCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। 7 दिन के इस ट्यूर में आपको कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

14 फरवरी को जैसलमेर टू महाकुम्भ ट्रेन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने महाकुम्भ मेले के लिए नया तीर्थ यात्रा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के मुताबिक राजस्थान से दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जो राजस्थान के लोगों को महाकुम्भ के साथ कई तीर्थ स्थलों तक पहुंचाएंगी। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक सफर मुहैया कराया जाएगा। यह तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन राजस्थान के जैसलमेर से 14 फरवरी को महाकुम्भ के लिए रवाना होगी।

7 दिन में महाकुम्भ के साथ की तीर्थों के दर्शन

तीर्थ यात्रियों के लिए चलाई जा रही यह स्पेशल ट्रेन राजस्थान के जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण, रामदेवरा पहुंचेगी। यहां से लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली केंट, मथुरा, आगरा से यात्रियों को लेते हुए काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या जाएगी। इस दौरान यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, गंगा आरती के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

कैसे बुक करवाएं तीर्थ यात्रा प्लान ?

सात दिन के  इस तीर्थयात्रा पैकेज के लिए अलग- अलग श्रेणियों में 23 से 33 हजार रुपए तक का किराया लगेगा। इस पैकेज को यात्री IRCTC की वेबसाइट पर बुक करा सकेंगे। IRCTC के राजस्थान में जयपुर स्थित रीजनल ऑफिस से भी इस पैकेज के लिए बुकिंग करवाई जा सकेगी। 14 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर से रवाना होने वाली यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर खुशियों की सौगात, युवा-खिलाड़ियों के लिए कई बड़े ऐलान !

यह भी पढ़ें: 2 साल बाद फिर होगा राइजिंग राजस्थान, CM भजनलाल बोले- उद्योग के लिए सस्ती जमीन और सारे MOU का देंगे हिसाब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो