अब 2 घंटे में सीधे पहुंच जाएंगे महाकुंभ, जयपुर से शुरू हो रही नई फ्लाइट...हर दिन चलेगी
Mahakumbh 2025: जयपुर से संगम नगरी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए एक बेहद सुखद खबर है. महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए नई डेली फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट हर दिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर का सफर तय करेगी.
बता दें कि इससे पहले भी स्पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस की ओर से प्रयागराज के लिए दो सीधी फ्लाइट चलाई जा रही है. वहीं अब यात्री भार बढ़ता देखते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने एक और सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है. ऐसे में अब यात्रियों का महाकुंभ में जाना अब और आसान होने वाला है.
11 फरवरी से चलेगी नई फ्लाइट
बता दें कि राजस्थान से रोज हजारों श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे हैं जहां रेल और सड़क मार्ग के जरिए भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अब इस रूट पर एक सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है. मालूम हो कि जयपुर से प्रयागराज के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस पहले से ही सीधी फ्लाइट चला रहा है.
हर दिन शाम 5 बजे चलेगी फ्लाइट
स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता के मुताबिक महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और फ्लाइट जयपुर से उड़ान भरेगी जो प्रयागराज के बमरौल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी जहां फ्लाइट संख्या SG-2965 11 फरवरी से 28 फरवरी के बीच चलेगी. वहीं फ्लाइट हर दिन शाम 5.05 बजे जयपुर से उड़ान भरेंगी और शाम को 7 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी.
.