राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

टोंक में छाई महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, एक आर्ट टीचर ने बनाया पोर्ट्रेट...सोशल मीडिया जमकर हो रही वाहवाही

टोंक के एक आर्टिस्ट राधेश्याम मीणा ने वायरल गर्ल मोनालिसा की तस्वीर बनाई है जो अब वाह-वाही लूटने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
02:30 PM Jan 25, 2025 IST | Rajasthan First

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी सादगीपूर्ण सुंदरता को लेकर देश-दुनिया में प्रसिद्ध हुई जिसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है. वहीं इधर टोंक में एक कला शिक्षक ने मोनालिसा का पोर्ट्रेट बनाया है जो हूबहू मोनालिसा दिख रहा है. पेंटिंग बनाने वाले कला शिक्षक राधेश्याम मीणा टोंक जिले में बनेठा कस्बे के पास किशनगंज गांव के रहने वाले हैं. मोनालिसा की तस्वीर बनाकर वाह-वाही लूटने के साथ ही अब उनका बनाई पेंटिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल नवोदय विद्यालय समिति द्वारा महाकुंभ मेले पर सृजनात्मक, रचनात्मक एवं वैज्ञानिक तकनीकी पर गत दिनों पेंटिंग बनाने के लिए निर्देश थे, इस पर कला प्राध्यापक राधेश्याम मीणा ने प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मध्यप्रदेश की लड़की मोनालिसा की पेंटिंग बनाकर सभी का दिल जीत लिया है.

आपको बता दें कि महाकुंभ के दौरान रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा की आंखों की खूबसूरती और सादगी के कारण उसकी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा फेन फॉलोवर्स हो गए थे. प्रयागराज महाकुंभ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर चर्चा में आई और आज हर व्यक्ति मोनालिसा की सादगी की दीवाना हो गया है.

"मानो बोल रही है पेंटिंग"

बता दें कि टोंक जिला निवासी और वर्तमान में धौलपुर के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत कला शिक्षक राधेश्याम मीणा ने अपनी कला का प्रदर्शन धोलपुर में ही नहीं बल्कि नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और भी अन्य राज्यों में दिखा चुके हैं.

उनकी चित्रकारी की ऐसी खासियत है कि पेंटिंग भी बोल सी उठती है. राधेश्याम मीणा को खूबसूरती पेंटिंग के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने जवानों के प्रति एक पेंटिंग का दृश्य दिखाया था जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

शहरों में लगाते हैं चित्रों की प्रदर्शनी

मीणा हिमाचल, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में पदस्थापित रहे हैं. कई शहरों में अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगा चुके हैं. इसके साथ में वह रिसोर्स पर्सन तौर पर कई विश्वविद्यालय अकादमियों, शोध संस्थानों में किए गए आदिवासी लोक शिक्षण कार्य के लिए भी जाने जाते हैं.

इससे पूर्व अपने डिजाइन आदि का प्रदर्शन दिल्ली, एनएलआई उदयपुर व चंडीगढ़, कोटा, जयपुर भोपाल, बड़ौदा, शिमला, मंडी, जैसलमेर सिरसा, रोपड़, भटिंडा, महेंद्रगढ़, हैदराबाद में भी कर चुके है.

राधेश्याम मीणा टोंक जिले के बनेठा की ढाणी किशनगंज (छपराहाली) के निवासी हैं. इनकी शुरुआत की शिक्षा सरकारी विद्यालय बनेठा टोंक हुई है. 2002 से कला व्याख्याता के तौर पर शिक्षण का कार्य विभिन्न संस्थाओं में कर रहे हैं. वह शुरुआत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठीनातमाम टोंक, 2003-2005 सेंड सोल्जर महिला महाविद्यालय टोंक और 2005 से वह नवोदय विद्यालय समिति भारत सरकार में कार्य कर रहे हैं.

कौन है वायरल गर्ल मोनालिसा?

गौरतलब है कि मोनालिसा मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है जो प्रयागराज में इन दिनों चल रहे महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेच रही है. प्रयागराज महाकुंभ संगम में लाखों करोड़ों की भीड़ में सबसे ख़ास बात यह है कि इस लड़की के साथ सभी विदेशी लोग तस्वीर ले रहे हैं. विदेश के लोग और इसकी आंखों की खूबसूरती देख कर मोनालिसा को कोई परी कह रहा तो कोई राजकुमारी.

-(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

Tags :
Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025 Newsmahakumbh monalisamahakumbh viral girl monalisaMonalisaMonalisa Rajasthanmonalisa viral girlviral girl monalisaटोंक राजस्थानपेंटिंगमहाकुंभमहाकुंभ 2025महाकुंभ 2025 न्यूजमहाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसामोनालिसामोनालिसा महाकुंभवायरल गर्ल मोनालिसावायरल मोनालिसा
Next Article