Kota: MBBS स्टूडेंट ने किस तनाव में दी जान ! सुनील की आत्महत्या पर क्यों उठे सवाल ? कॉलेज में हंगामा
MBBS Student Suicide Kota: कोचिंग सिटी कोटा में MBBS छात्र की आत्महत्या का मामला अब सवालों में घिर रहा है। (MBBS Student Suicide Kota) स्टूडेंट के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने पापा के सपनों को पूरा ना कर पाने की बात लिखी थी। मगर स्टूडेंट का कहना है कि छात्र की आत्महत्या के कारणों की जांच होनी चाहिए। इस मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव भी किया।
सुनील की आत्महत्या की जांच की मांग
कोटा के मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर मेडिकल स्टूडेंट के सुसाइड केस के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में भारी हंगामा हुआ। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संगीता सक्सेना का मेडिकल स्टूडेंट्स ने बड़ी भारी संख्या में इकट्ठा होकर घेराव किया। स्टूडेंटस ने कॉलेज कैम्पस में जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि सुनील की आत्महत्या के कारणों की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए, जिससे पता लग सके कि उसकी मौत की वजह क्या है।
'एग्जाम में शामिल नहीं किया था सुनील'
प्रदर्शनकारी मेडिकल स्टूडेंटस ने मृतक स्टूडेंट सुनील बैरवा के सुसाइड केस की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके साथ ही स्टूडेंट द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के खुलासे की भी मांग की। स्टूडेंट का कहना है कि जो भी इस सुसाइड केस के लिए जिम्मेदार है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिजनों और साथी स्टूडेंट का आरोप है कि सुनील को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे एग्जाम में भी शामिल नहीं किया जा रहा था। शायद इसी बात से सुनील तनाव में था।
अब कमेटी करेगी आत्महत्या की जांच
मेडिकल कॉलेज कैम्पस में स्टूडेंट्स ने सुनील बैरवा की आत्महत्या की जांच की मांग की। इसके बाद मेडिकल कॉलवेज प्रशासन ने इस मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की है, जो पूरे घटनाक्रम की जांच कर कॉलेज प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कोटा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया कि छात्रों ने जो मांग उठाई हैं, उनके लिए कमेटी बना दी है, कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अगला एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि कल बुधवार देर रात कोटा में एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट सुनील बैरवा ने आत्महत्या कर ली थी।
(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘चौथ वसूली’ पर बवाल, विपक्ष का वार...ये सरकार नहीं, संगठित वसूली गिरोह!
यह भी पढ़ें: "ओम जी आपको इस प्रोग्राम में नहीं आना चाहिए..." अशोक गहलोत ने क्यों की लोकसभा स्पीकर से ऐसी अपील?
.