राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur : केवलादेव पहुंचे ओपन बिल स्टार्क, 'पक्षियों का स्वर्ग' विदेशी परिंदों से गुलजार

Keoladeo Bird Park Bharatpur : भरतपुर। केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान पक्षियों का स्वर्ग कहलाता है। यह देशी परिंदों के साथ विदेशी पक्षियों की भी पसंदीदा जगह है, इसलिए हर साल यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं। इस...
06:23 PM Jun 30, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Keoladeo Bird Park Bharatpur : भरतपुर। केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान पक्षियों का स्वर्ग कहलाता है। यह देशी परिंदों के साथ विदेशी पक्षियों की भी पसंदीदा जगह है, इसलिए हर साल यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं। इस बार भी मानसून सीजन शुरू होते ही यहां पक्षियों का आना शुरू हो गया है। ओपन बिल स्टार्क सहित कई पक्षी लंबी दूरी तय कर केवलादेव पहुंच गए हैं। जिससे पक्षियों का स्वर्ग इन पक्षियों के कलवर से गुलजार हो गया है।

पक्षियों की रोमांचक तस्वीरें कैद कर रहे पर्यटक

भरतपुर जिले में पिछले 4- 5 दिनों से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। जिससे केवलादेव नेशनल पार्क की झीलों में पानी आ गया है, विदेश से आए ओपन बिल स्टोर्क और स्पून बिल जैसे पक्षियों ने यहीं पर बसेरा शुरू किया है। जिनके दीदार के लिए अब केवलादेव उद्यान में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है। पक्षी प्रेमी विदेशी पक्षियों की रोमांचित करने वाली तस्वीरें कैमरों में कैद कर रहे हैं।

प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टोर्क ने शुरू की नेस्टिंग

केवलादेव नेशनल पार्क में दक्षिण भारत के अलावा विदेशों से बड़ी संख्या में ओपन बिल स्टोर्क और स्पून बिल आए हैं। इन पक्षियों ने यहां पर ब्रीडिंग के लिए आशियाना बनाना शुरू कर दिया है। अब नन्हें परिंदों को जन्म देने तक यह पक्षी केवलादेव उद्यान में ही प्रवास करेंगे।

बारिश से लबालब हुईं केवलादेव की झीलें

केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के उपवन संरक्षक मानस सिंह ने बताया कि मानसून सीजन के शुरू होते ही पक्षियों का आना शुरू हो गया है। पिछले चार पांच दिन से अच्छी बारिश है। जिला प्रशासन ने भी चंबल का पानी पार्क को उपलब्ध कराया है, जिसकी वजह से वेटलैंड में अच्छी मात्रा में पानी हो गया है। जिससे पक्षी यहां लुत्फ उठा रहे हैं।

पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा पक्षी

केवलादेव पक्षी उद्यान के उपवन संरक्षक मानस सिंह का कहना है कि केवलादेव पार्क में पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा संख्या में पक्षी आए हैं। उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा एशियन ओपन बिल स्टोर्क यहां पहुंचे हैं और नेस्टिंग शुरू कर चुके है। वहीं इतने ही स्पून बिल भी नेस्टिंग के लिए केवलादेव उद्यान पहुंचे हैं। इसके अलावा एग्रेट्स पक्षी भी आए हैं। (Keoladeo Bird Park Bharatpur)

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर आंदोलन का ऐलान, जानिए 1 जुलाई से क्यों सड़कों पर उतर रहा है राईका-देवासी समाज?

यह भी पढ़ें : उदयपुर में चौंकाने वाली घटना! बीच सड़क पर महिला को किया हिप्नोटाइज, ठगों ने 7 मिनट में उड़ाया 4 लाख का सोना और पर्स

Tags :
Bharatpur newsKeoladeo Bird Park Bharatpurmigratory birdsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsकेवलादेव नेशनल पार्क राजस्थानप्रवासी पक्षीभरतपुरराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article