राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur News : दिलावर के सवाल को टाल गए मंत्री ओटाराम, संयम के बयान पर बोले

Minister Otram Dewasi Jodhpur : जोधपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री और सिरोही विधायक ओटाराम देवासी ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के एएसपी को लेकर दिए बयान की निंदा की है। जबकि मंत्री मदन दिलावर की ओर से आदिवासी...
04:50 PM Jun 30, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
Minister Otram Dewasi Jodhpur : जोधपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री और सिरोही विधायक ओटाराम देवासी ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के एएसपी को लेकर दिए बयान की निंदा की है। जबकि मंत्री मदन दिलावर की ओर से आदिवासी...

Minister Otram Dewasi Jodhpur : जोधपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री और सिरोही विधायक ओटाराम देवासी ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के एएसपी को लेकर दिए बयान की निंदा की है। जबकि मंत्री मदन दिलावर की ओर से आदिवासी समाज को लेकर दिए बयान के सवाल को ओटाराम टाल गए।

कांग्रेसराज में हम पर हुए मुकदमे- ओटाराम

सिरोही से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर प्रतिक्रिया दी। ओटाराम देवासी ने कहा कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, तब हमारे पर भी कई मुकदमे दर्ज किए गए थे।

संयम लोढ़ा की भाषा निंदनीय- देवासी

मंत्री ओटाराम देवासी ने गहलोत सरकार के सलाहकार रहे संयम लोढ़ा के एएसपी को दिए बयान को लेकर कहा कि- संयम लोढ़ा एक एडिशनल एसपी को बोल रहे हैं कि उन्हें सलटा देंगे। ऐसी भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है। ओटाराम ने कहा कि हम महाराज की पत्नी की हत्या की घटना से व्यथित हैं। हम सभी उनके साथ हैं। पीड़ित परिवार को न्याय मिले यह हम सबकी भावना हैl

दिलावर के सवाल को टाल गए ओटाराम

मंत्री ओटाराम देवासी से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से आदिवासी समाज को लेकर दिए बयान पर भी सवाल पूछा गया। मगर ओटाराम इस सवाल को टाल गए और कुछ भी कहने से बचते नजर आए।(Minister Otram Dewasi Jodhpur)

दिलावर के बयान का दिलावर देंगे जवाब- देवासी

मंत्री ओटाराम देवासी ने सवाल के जवाब में कहा कि आप आदिवासी समाज की बात कर रहे हैं। मेरे क्षेत्र में कांग्रेसराज में कार्तिक भील का मर्डर हुआ था, मगर पूर्ववर्ती सरकार ने सुनवाई नहीं की। अब हम इस परिवार को न्याय दिलाने के प्रयास कर रहे हैं। बाद में उन्होंने यह भी कहा कि दिलावर के बयान का जवाब खुद दिलावर ही दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में चौंकाने वाली घटना! बीच सड़क पर महिला को किया हिप्नोटाइज, ठगों ने 7 मिनट में उड़ाया 4 लाख का सोना और पर्स

यह भी पढ़ें : डमी कैंडिडेट मामले में विभागीय लापरवाही के बाद राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, बांसवाड़ा

Tags :
jodhpur newsMinister Otram DewasiRajasthan Latest Newsजोधपुर न्यूजमंत्री ओटाराम देवासीराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूजसंयम लोढ़ा
Next Article