• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dungarpur: गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षित नहीं लड़कियां! आधी रात घुस आए बदमाश...अश्लील हरकत की, छात्राओं का फूटा गुस्सा

Dungarpur Crime News: डूंगरपुर। जिले में अब गर्ल्स हॉस्टल में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। रविवार रात तीन बदमाश डूंगरपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुस गए। बदमाशों ने लड़कियों को अश्लील इशारे किए। इस घटना से छात्राएं बुरी तरह...
featured-img

Dungarpur Crime News: डूंगरपुर। जिले में अब गर्ल्स हॉस्टल में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। रविवार रात तीन बदमाश डूंगरपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुस गए। बदमाशों ने लड़कियों को अश्लील इशारे किए। इस घटना से छात्राएं बुरी तरह घबरा गईं और पूरी रात बदमाशों के डर की वजह से लाठी और मिर्ची पाउडर लेकर बैठी रहीं।

गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं से अश्लील हरकत

यह घटना डूंगरपुर के वीर काली बाई गर्ल्स हॉस्टल की बताई जा रही है। रविवार रात 8 बजे के करीब एक बदमाश गर्ल्स हॉस्टल के पीछे पहुंचा। वो छात्राओं को देखकर अश्लील हरकत करने लगा। छात्राओं ने इसकी जानकारी वार्डन को दीं। वार्डन मौके पर पहुंचीं, मगर इधर- उधर देखने के बाद चली गईं।

आधी रात गर्ल्स हॉस्टल में घुसे तीन बदमाश

वार्डन के जाने के बाद रात 12 बजे तीन बदमाश हॉस्टल में अंदर आ गए। इनमें से एक बदमाश ने साड़ी पहन रखी थी। छात्राओं ने बदमाशों को देखकर शोर मचाया, तो बदमाश अश्लील हरकत करने लगे।

मिर्च पाउडर लेकर रातभर पहरा देती रहीं छात्राएं

इस घटना से गर्ल्स हॉस्टल में रह रहीं छात्राएं घबरा गईं। हालांकि छात्राओं ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सूझबूझ से काम लिया। छात्राओं ने मिर्जी पाउडर इकट्ठा किया और डंडे संभाले और पूरी रात सुरक्षा के लिए जागती रहीं।(Dungarpur Crime News)

छात्राओं ने धरना देकर की सुरक्षा की मांग

सोमवार सुबह फिर एक बदमाश हॉस्टल के पास नजर आया। इसके बाद छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्राओं ने हॉस्टल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और प्रशासन से गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा की मांग की। SDM, DSP राजकुमार राजौरिया, कोतवाली CI भगवान लाल, भाजपा नेता बंशीलाल कटारा, खेमराज यादव, सुभाष ने छात्राओं को समझाकर शांत किया।

कलेक्टर ने मामले की जांच के दिए आदेश

डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने इस मामले में जांच कमेटी गठित की है। जिसमें डूंगरपुर एसडीएम नीरज मिश्र, उपायुक्त जनजाति विभाग अनिल पहाड़िया, और अनुसंधान सहायक प्रदीप सिंह शामिल हैं। इस कमेटी को मामले की पूरी तरह से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

हॉस्टल की सुरक्षा, वार्डन पर उठ रहे सवाल

छात्राओं का आरोप है कि गर्ल्स हॉस्टल में बदमाशों के घुसने की सूचना उन्होंने वार्डन को दी थी। मगर वार्डन कुछ देर हॉस्टल कैम्पस को देखने के बाद घर चली गईं। छात्राओं के मुताबिक कुछ महीने पहले भी एक बदमाश गर्ल्स हॉस्टल के कमरे तक पहुंच गया था।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर वार्डन ने पुलिस को इस घटना की जानकारी क्यों नहीं दी ? इसके अलावा हॉस्टल के CCTV कैमरे भी बंद पाए गए हैं। जिसके चलते हॉस्टल की सुरक्षा के साथ वार्डन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Nagaur News: जल्दबाजी ले लेती जान ! लूणी नदी की रपट पार करने की कोशिश में बहा युवक, लोगों ने बचाया

यह भी पढ़ें : 11 हजार केवी बिजली लाइन से छत पर आया करंट, मां- बेटे सहित 3 की मौत, सांसद बिरला ने जताया दुख

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो