• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Politics: राजस्‍थान में सांसद बने 5 में से 4 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, तीन कांग्रेस के शामिल

Rajasthan Politics: जयपुर। राजस्थान प्रदेश में लोकसभा की सभी 25 सीटों में से भाजपा ने 14 और इंडिया गठबंधन ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बार राजस्थान में 5 विधायक चुनाव जीत करके सांसद बने है। जिसमें...
featured-img

Rajasthan Politics: जयपुर। राजस्थान प्रदेश में लोकसभा की सभी 25 सीटों में से भाजपा ने 14 और इंडिया गठबंधन ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बार राजस्थान में 5 विधायक चुनाव जीत करके सांसद बने है। जिसमें तीन कांग्रेस, एक बीएपी और एक आरएलपी का विधायक है। जिनमें से अभीतक 4 विधायक पद से त्यागपत्र दे चुके है। जबकि आरएलपी अध्यक्ष विधायक से सांसद बने हनुमान बेनीवाल का एक पद से इस्तीफा देना शेष है।

नतीजे कांग्रेस के पक्ष में

राजस्‍थान में विधायक से सांसद बने कांग्रेस के विधायक हरीश मीना, मुरारी लाल मीना और बृजेन्द्र ओला ने विधानसभा अध्यक्ष को विधायक पद का इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं बीएपी के विधायक सांसद बने राजकुमार रोत पहले ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। अब आरएलपी अध्यक्ष विधायक से सांसद बने हनुमान बेनीवाल (Rajasthan Politics) का एक पद से इस्तीफा देना शेष बचा है। लोकसभा चुनाव राजस्थान में बीजेपी ने 14 सीट जीती है। जबकि 11 सीट पर कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है। इस बार के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहे है। इसे बीजेपी (Rajasthan Politics) के नेताओं ने हार स्वीकार किया हैं।

इनका सीट से त्यागपत्र

राजस्‍थान की इन 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। कांग्रेस के विधायक हरीश मीणा सांसद बन गए है। उनकी देवली उनियारा विधानसभा सीट खाली हो गई है। इसी तरह कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा भी संसद सदस्य बन गए है। जिस कारण दौसा विधानसभा सीट खाली हो गई है। वहीं कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला झुंझुनूं विधानसभा सीट से विधायक है। जिन्होंने भी लोकसभा चुनाव जीता है। जिसके बाद उनकी सीट भी खाली हो गई। इसी तरह बीएपी विधायक राजकुमार रोत चौरासी विधानसभा सीट से विधायक है। वह भी चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बने है। यह 4 विधायक अपनी सीट से त्यागपत्र दे चुके है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, आगामी 3 दिन इन...

यह भी पढ़ें: क्यों 'छोटी काशी' के हिंदू पलायन को हैं मजबूर? क्या है मामले की सच्चाई?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो