• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'मेरे बेटे के साथ धोखा हुआ...' दीपक मीणा की मौत के बाद घर में पसरा मातम, पिता बोले- वो नहीं कर सकता सुसाइड

UPSC Aspirant Deepak Meena Death: (पुष्पेंद्र मीणा) दौसा जिले के महवा से यूपीएससी की तैयारी करने के लिए राजधानी दिल्ली गए दीपक मीणा का बीते 2 दिन पहले मुखर्जी नगर इलाके के जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिलने...
featured-img

UPSC Aspirant Deepak Meena Death: (पुष्पेंद्र मीणा) दौसा जिले के महवा से यूपीएससी की तैयारी करने के लिए राजधानी दिल्ली गए दीपक मीणा का बीते 2 दिन पहले मुखर्जी नगर इलाके के जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिलने के बाद तहलका मच गया. जानकारी के मुताबिक दीपक UPSC प्री निकालने के बाद मेंस की तैयारी करने दिल्ली गया था जहां 9 जुलाई को दीपक ने दिल्ली मुखर्जी नगर में UPSC मेंस की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन लिया था.

वहीं युवक का शव मिलने के बाद हत्या और आत्महत्या को लेकर बहस छिड़ गई है जहां युवक के पिता का कहना है कि मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है और उसकी हत्या की गई है. इधर दीपक की मौत के बाद उनके घर पर मातम पसरा है और दीपक की मां गहरे सदमे में है. दरअसल मृतक दीपक मीणा अपने 5 भाई-बहनों में सबसे छोटा था. वहीं दीपका का बड़ा भाई दौलत मीणा ने पिछले साल ही कोलकाता रेलवे में नौकरी ज्वाइन की है.

बता दें कि मृतक दीपक मीणा दौसा जिले के महवा के बड़ीन कमालपुर गांव का रहने वाला था. पिता चांदूराम मीणा 1 सितंबर को खुद बेटे से मिलने दिल्ली गए थे. वहीं परिजनों का कहना है कि दीपक से हर दिन रोज रात साढ़े 8 बजे से 9 बजे के बीच मोबाइल पर बात होती थी और 10 सितंबर को आखिरी बार दीपक से फोन पर बात हुई थी. वहीं 10 तारीख के बाद दीपक से बात नहीं होने पर परिजनों ने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी.

10 सितंबर को आखिरी बार बेटे से बात

मृतक दीपक के पिता चांदू लाल मीणा ने बताया कि 1 सितंबर को वह अपने बेटे से मुलाकात करके लौटे थे जहां सबकुछ ठीक था. उन्होंने बताया कि वह हर दिन सुबह बेटे से मोबाइल पर बात किया करते थे जहां 10 सितंबर को उनकी आखिरी बार बात हुई थी. पिता ने बताया कि दीपक से बात नहीं होने के बाद उन्होंने दिल्ली जाकर कोचिंग सहित कई जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पिता ने 14 सितंबर को मुखर्जी नगर थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद बीते 20 सितंबर को दीपक का शव जंगल में पाया गया.

"दीपक के साथ हुआ धोखा"

वहीं दीपक के पिता ने आगे बताया कि दीपक के साथ धोखा हुआ है क्योंकि जिस रस्सी से वह लटका हुआ था वह बहुत पुरानी है. पिता का आरोप है कि दीपक की हत्या करने के बाद उसे लटकाया गया है. बता दें कि दीपक मीणा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी का प्री क्वालीफाई किया था. वहीं दीपक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में दीपक अकेला जंगल की तरफ जाता दिखाई दे रहा है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो