• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तस्करों की फॉर्च्यूनर ने पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत, नागौर में गार्ड ऑफ ऑनर

नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में तस्करों का पीछा करने के दौरान हुए सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत हो गई।
featured-img

Nagaur News: नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में तस्करों का पीछा करने के दौरान हुए सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत हो गई। पुलिस की टीम ने प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर लिया है, (Nagaur News)और आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि डीएसटी और जायल थाना पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जाएंगे।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

आज नागौर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसपी नारायण टोगस, एएसपी सुमित कुमार, एएसपी नूर मोहम्मद, सीओ राम प्रताप और कोतवाली थानाधिकारी वेदपाल सहित पुलिस जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कैसे हुआ हादसा?

घटना के दौरान जायल थाने के ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम पुलिस की गाड़ी से तस्करों का पीछा कर रहे थे। तभी तस्करों की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में बैठे कांस्टेबल महेश को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज जारी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद नागौर पुलिस लाइन लाया गया, जहां सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। प्रहलाद राम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रूपाथल में किया जाएगा। पुलिस प्रशासन और परिजनों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

(नागौर से यूनस खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: अजमेर में वकीलों ने काटा जमकर बवाल! बाजारों-मॉल में तोड़फोड़…एडवोकेट मर्डर केस के विरोध में उफान पर गुस्सा

यह भी पढ़ें: “बचाओ-बचाओ!” सड़क पर मदद को चीखता रहा…. 8 कुत्तों ने बेरहमी से काटा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो