• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

समरावता में क्यों हुआ बवाल ? एक साल पुराना विवाद, मतदान का बहिष्कार और फिर थप्पड़ कांड, जानें पूरी कहानी

थप्पड़ कांड के बाद टोंक का समरावता गांव सुर्खियों में है। मगर यहां हिंसा क्यों हुई? इसके पीछे एक साल पुराना विवाद है।
featured-img

Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड की गूंज देशभर में सुनाई दे रही है। (Naresh Meena News) यहां मतदान के बीच एक पोलिंग बूथ पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद आगजनी-पथराव के साथ जमकर बवाल हुआ। खास बात यह है कि जिस विवाद में यह थप्पड़ कांड हुआ, यह विवाद एक साल से चल रहा है।

थप्पड़ कांड से सुर्खियों में समरावता गांव

टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र का समरावता गांव थप्पड़ कांड के बाद देशभर में सुर्खियों में है। यहां थप्पड़ कांड और उपद्रव की वजह एक साल पुराना विवाद है। जिसके चलते ग्रामीणों ने उप चुनाव की वोटिंग का बहिष्कार किया था। नरेश मीना का आरोप है कि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का बहिष्कार कर धरना दे रहे थे। मगर SDM ने ग्रामीणों को वोट डालने के लिए धमकाया। जिसके बाद उन्होंने SDM को थप्पड़ जड़ दिया।

1 साल पुराने विवाद में हुआ थप्पड़ कांड

ग्रामीणों का कहना है कि समरावता गांव को करीब एक साल पहले उनियारा की जगह नगर फोर्ट तहसील में जोड़ दिया गया है। वहीं SDM कार्यालय देवली कर दिया गया है। गांव से देवली की दूरी 100 किलोमीटर है, जबकि नगर फोर्ट 25 किलोमीटर ही पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण समरावता गांव को वापस उनियारा तहसील में ही जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव से पहले ही आवाज उठाई थी। मगर जब सुनवाई नहीं हुई तो उप चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया और धरना देने लगे। इसी मामले में जब ग्रामीणों से वोट डलवाने की कोशिश हुई तो यह थप्पड़ कांड हो गया।

कब होगा समरावता की परेशानी का हल?

समरावता गांव को उनियारा तहसील से जोड़ने की मांग एक साल से चल रही है। अब थप्पड़ कांड के बाद यह मामला गर्मा गया है। जिसके बाद प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह मामला प्रशासन के संज्ञान में है। पहले भी ऐसे कई गांवों को जोड़ा गया है। इस गांव को भी उनियारा तहसील में जोड़ने का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। जिला प्रशासन चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। इसके बाद आगामी कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें:Tonk News: देवली-उनियारा में थप्पड़ कांड के बाद रातभर बवाल, पुलिस पर पथराव, वाहनों में आगजनी

यह भी पढ़ें:Rajasthan: नरेश मीणा vs SDM अमित चौधरी...कौन है वो अधिकारी जिन्हें थप्पड़ पड़ने पर फूटा सरकारी कर्मचारियों का गुस्सा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो