NEET-UG 2024 SC Hearing: नीट एग्जाम में गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या बोले CJI?
NEET-UG 2024 SC Hearing जयपुर: NEET UG 2024 पेपर लीक और परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों पर दायर याचिका पर आज (गुरुवार, 18 जुलाई को) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ सकता है। दरअसल नीट यूजी पेपर 2024 रद्द कर इसे फिर से कराने की मांग को लेकर देश भर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
NEET UG 2024 मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
NEET UG 2024 में कथित गड़बड़ी मामले में अदालत में तीन जजों की बेंच चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है। वहीं, सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा है, "नीट के मामले अर्जेंट हैं। भारी संख्या में छात्र इंतजार कर रहे हैं। हम आज ही नीट मैटर ओपन करेंगे। सामाजिक प्रभाव के कारण हम NEET 2024 को प्राथमिकता देंगे।"
सुनवाई के दौरान क्या बोले CJI?
केंद्र और NTA के खिलाफ NEET UG 2024 केस लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र हुडा ने अदालत में दलीलें दी हैं। सुनवाई के दौरान CJI ने वकील हुडा से कहा, "आज एक जांच चल रही है। CBI ने हमसे जो कहा, अगर उसका खुलासा हो जाता है तो जांच प्रभावित हो सकती है। आपको हमें दिखाना पड़ेगा कि NEET Paper लीक इतना सिस्टमेटिक था कि पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है। उसके बाद ही पूरा NEET Exam कैंसिल करने पर विचार होगा।"
#WATCH | NEET-UG irregularities matter | Bihar: Dr Gopal Krushna Pal, AIIMS Patna Executive Director & CEO says, "No doctor has been arrested, but as per the information available, CBI team has taken away 4 students...One of these students was not at the hostel, he himself… pic.twitter.com/cM5QVCKDXk
— ANI (@ANI) July 18, 2024
हिरासत में AIIMS पटना के 4 डॉक्टर
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले CBI की टीम ने AIIMS पटना के 4 स्टूडेंट्स को हिरासत (Hearing in Supreme Court on NEET 2024) में लिया है। बताया जा रहा है कि इन स्टूडेंट्स का कनेक्शन NEET पेपर लीक और परीक्षा में धांधली से है। CBI ने इन स्टूडेंट्स के लैपटॉप और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उनके कमरे भी सील कर दिए हैं।
पहली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र और NTA से ऐसे विकल्प तलाशने के लिए कहा था जिससे सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए NEET Re Exam कराया जा सके, जिन्हें पेपर लीक का फायदा मिला। NEET परीक्षा दोबारा आयोजित होगी या नहीं अब यह फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है।
ये भी पढ़ें: CP Joshi on Rahul Gandhi: BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला- हिंदुओं को हिंसक बताना राहुल गांधी की विकृत सोच
.