• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Reasi Bus Attack: जम्मू आतंकी हमले के विरोध में चौमू में बवाल, सड़कों पर उतरे लोग...पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

Terrorist attack in Reasi: जयपुर। जम्मू के रियासी में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के चौमू कस्बे के लोगों में रोष व्याप्त है। इस घटना में चौमू और हरमाड़ा के रहने वाले 5 लोग शिकार हुए है। इस...
featured-img

Terrorist attack in Reasi: जयपुर। जम्मू के रियासी में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के चौमू कस्बे के लोगों में रोष व्याप्त है। इस घटना में चौमू और हरमाड़ा के रहने वाले 5 लोग शिकार हुए है। इस हमले में 2 वर्षीय बालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। इससे गुस्साएं लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ रैली निकाली और थाना मोड़ के पास धरने पर बैठ गए। जहां लोग पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। इसके साथ ही लोग आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय लोगों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग कर रहे है।

हमले से लोगों में रोष व्याप्त

राजस्थान के चौमू निवासी राजेंद्र सैनी और ममता देवी और हरमाड़ा इलाका निवासी पवन सैनी, पूजा सैनी व 2 वर्षीय किट्टू एक साथ वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए थे। जम्मू के रियासी में आतंकियों ने पर्यटकों से भरी बस पर गोलीबारी कर दी थी। बस चालक के गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। इस हमले में करीब 10 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी। जिनमें 4 मृतक जयपुर के चौमू और हरमाड़ा के रहने वाले थे। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो में बहुत रोष व्याप्त है। इस घटना के बाद से लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Terrorist attack in Reasi) की मांग कर रहे है।

आर्थिक मुआवजा देने की मांग

इससे गुस्साए लोगों ने हाथो में तख्तियां लेकर रैली निकाली है। इन सभी मृतकों के शव मंगलवार 4 बजे के बाद घर पहुंचने की संभावना है। सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए थे। इस घटना के बाद पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों से बात कर ढाढस बंधाई और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात करके मामले की पूरी जानकारी दी है। तो वहीं विधायक शिखा मील भी परिजनों से मिली जाकर और धरने में शामिल हुई है। उन्होंने भी आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय लोगों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी (Terrorist attack in Reasi) देने की मांग की है।

यह भी पढ़े: नीट एग्जाम में अनियमितता को लेकर कोटा के शिक्षाविद की याचिका

यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत, कल चौमूं...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो