• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजस्थान में फूटा गुस्सा, कई शहरों में बाजार बंद...रैली निकालकर हो रहे प्रदर्शन

Bangladeshi Hindus: जयपुर। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राजस्थान में भी हिंदु समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के कई शहरों और कस्बों में आज बाजार बंद है। प्रदेश...
featured-img

Bangladeshi Hindus: जयपुर। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राजस्थान में भी हिंदु समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के कई शहरों और कस्बों में आज बाजार बंद है। प्रदेश में कई जगहों पर आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में जयपुर में आज दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखे गए है। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद है। राजसमंद में दोपहर 2 बजे और सीकर में दोपहर 3 बजे तक बाजार बंद है।

जयपुर में बाजार रहा बंद

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में जयपुर में 12 बजे तक बाजार को बंद रखा गया है। बाजार बंद का जयपुर व्यापार महासंघ ने आह्वान किया था। हालांकि इस बंद का जयपुर में मिला-जुला ही असर नजर आया।

महायज्ञ​​​​​, ​संकीर्तन का हुआ आयोजन

जयपुर के मानसरोवर के श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केंद्र और गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया और बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए विशेष आहुतियां भी दी गई। वहीं गोविंददेवजी मंदिर में भी हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगीतमय हरिनाम संकीर्तन किया।

तर्पण कार्यक्रम का गलताजी में होगा आयोजन

जयपुर के गलताजी में बांग्लादेश में जिन हिंदुओं की हत्या की गई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इस्कॉन टेंपल और कृष्ण बलराम मंदिर में भी राम-कृष्ण नाम संकीर्तन किया जाएगा और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना भी की जाएगी। कई जगहों पर कैंडल मार्च का भी आयोजन किया जाऔर और छात्र संगठन भी अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कई जगहों पर हो रहा विरोध

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर प्रदेश में कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों भी ज्ञापन दिया जा रहा है। प्रदेश के राजसमंद जिले में हिंदुओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और 2 बजे तक राजसमंद बंद रखने का निर्णय लिया। वहीं तीर्थ नगरी पुष्कर में भी सकल हिंदु समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस रैली में लोगों के अलावा साधु संत भी शामिल हुए।

नागौर में निकाली रैली

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न, नरसंहार के विरोध में नागौर जिला मुख्यालय पर सर्व हिंदू समाज की ओर से शहर के मुख्य मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट तक हिंदू आक्रोश रैली निकाली गई। हिंदू आक्रोश रैली में शामिल बीजेपी और हिंदू समाज के साधु-संतो, युवाओं और नागरिकों ने नरसंहार के विरोध में हाथो में तख्तियां लेकर आक्रोश जताया। कलक्ट्रेट परिसर में भाजपा से जुडे जनप्रतिनिधियो और साधु संतो ने अपने उद्बोधन में बंगलादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर अपना विरोध जताते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर केंद्र सरकार सख्त रुख अपनाकर हिंदुओ की सुरक्षा पर ध्यान दें। विरोध प्रदर्शन के बाद नागौर कलेक्टर को सर्व हिंदू समाज की और से अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो