राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Labour Murder in Sirohi: बिहारी श्रमिक की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Labour Murder in Sirohi: सिरोही। राजस्थान के सिरोही मावल आबूरोड क्षेत्र के रीको ग्रोथ सेन्टर में बिहार के मजदूर धनंजय कुमार की गत 19 मई को निर्मम हत्या हो गई थी। जिसके दोनों आरोपियों को पुलिस ने वेला उपला भैसासिंह गांव...
08:59 AM Jun 01, 2024 IST | Prashant Dixit
Labour Murder in Sirohi: सिरोही। राजस्थान के सिरोही मावल आबूरोड क्षेत्र के रीको ग्रोथ सेन्टर में बिहार के मजदूर धनंजय कुमार की गत 19 मई को निर्मम हत्या हो गई थी। जिसके दोनों आरोपियों को पुलिस ने वेला उपला भैसासिंह गांव...

Labour Murder in Sirohi: सिरोही। राजस्थान के सिरोही मावल आबूरोड क्षेत्र के रीको ग्रोथ सेन्टर में बिहार के मजदूर धनंजय कुमार की गत 19 मई को निर्मम हत्या हो गई थी। जिसके दोनों आरोपियों को पुलिस ने वेला उपला भैसासिंह गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने श्रमिक से मोबाइल छीनने के ​दौरान चाकू से कई वार किए थे। इससे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी।

वारदात का हुआ पर्दाफाश

सिरोही के एसपी अनिल कुमार बेनीवाल (Labour Murder in Sirohi) की ओर से मर्डर के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों ने बिहारी श्रमिक की हत्या और लूट की वारदात का पर्दाफाश कर वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मूंगलाराम (21) उर्फ मुगलराम पुत्र सोनाराम गरासिया और वरदाराम (26) उर्फ वरदिया पुत्र शंकरलाल गरासिया सिरोही के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के नई वेला उपला भैसासिंह गांव (Labour Murder in Sirohi) के निवासी हैं।

ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर हत्या

इस वारदात का पर्दाफाश करने और अभियुक्तों को गिरफ्तार (Labour Murder in Sirohi) करने की कार्रवाई को सिरोही के एडिशन एसपी प्रभुदयाल धानिया व माउंट आबू सीओ पुष्पेन्द्र वर्मा की देखरेख में कई गई थी। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया की गत 19 मई की शाम मावल के रीको ग्रोथ सेन्टर के गेट के पास श्रमिक धनंजय कुमार मोबाइल पर बात कर रहा था। उस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आए और धनंजय कुमार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी थी।

घटना के दोनों आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के सम्बन्ध में बिहार में सारण जिले के मलोरा थाना क्षेत्र के बरदहियां गांव निवासी सनोज कुमार (28) पुत्र योधी महतो ने दी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल के आसपास, हाइवे पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाएं। इस घटना के बारे में जानकारी के लिए सम्भावित स्थानों पर मुखबिर लगाकर जानकारी की गई। जिसके बाद फरार दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े: आवारा पशुओं के लिए छेड़ी मुहिम, बीमा सलाहकार से वाटर मैन बन गए हरीश !

यह भी पढ़े: जज से बदतमीजी करने वाले इस्माइल को कोर्ट में भीड़ ने घेरा, माफी के बाद...

Tags :
Labour Murder in RajasthanLabour Murder in SirohiSirohiSirohi CrimeSirohi Crime newssirohi newsराजस्थान में श्रमिक हत्यासिरोहीसिरोही क्राइमसिरोही क्राइम न्यूजसिरोही न्यूजसिरोही में श्रमिक हत्या
Next Article