राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Barrage Gates Open In First Rain : प्री मानसून की मेहरबानी- जयपुर, कोटा सहित कई जगह बारिश, कोटा बैराज से पानी निकासी

Kota Barrage Gates Open In First Rain : कोटा। राजस्थान में प्री मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। शुक्रवार को जयपुर, कोटा सहित कई शहरों में अंधड़- बारिश का दौर चला। कोटा में 40.4 एमएम बारिश हुई। वहीं चंबल के...
08:07 PM Jun 21, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
Kota Barrage Gates Open In First Rain : कोटा। राजस्थान में प्री मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। शुक्रवार को जयपुर, कोटा सहित कई शहरों में अंधड़- बारिश का दौर चला। कोटा में 40.4 एमएम बारिश हुई। वहीं चंबल के...

Kota Barrage Gates Open In First Rain : कोटा। राजस्थान में प्री मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। शुक्रवार को जयपुर, कोटा सहित कई शहरों में अंधड़- बारिश का दौर चला। कोटा में 40.4 एमएम बारिश हुई। वहीं चंबल के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश हुई। जिसके चलते मानसून से पहले ही कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े हैं।

कोटा बैराज के 2 गेट खोल छोड़ा 7500 क्यूसेक पानी

कोटा और आसपास के एरिया में बारिश के बाद कोटा बैराज बांध के दो गेट खोले गए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता भारत रत्न गौड ने बताया कि कोटा बैराज के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश हुई है। ऐसे में कोटा बैराज के 2 गेट 9 फीट ओपन कर करीब 7500 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा बैराज से पानी की निकासी दोपहर को ही शुरू कर दी गई थी, जो शाम तक जारी रही।

पन बिजली उत्पादित करते हुए छोड़ा पानी

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता गौड ने कहा कि जवाहर सागर डैम पर पन बिजली उत्पादित करते हुए पानी की निकासी की गई। ऐसे में कोटा बैराज का लेवल 854 फीट मेंटेन करते हुए बैराज से डाउनस्ट्रीम चंबल नदी में पानी छोड़ा गया। गौड़ ने बताया कि मानसून सत्र को देखते हुए जल संसाधन विभाग के तमाम इंजीनियर्स और कार्मिक अलर्ट मोड पर है।

कोटा में हुई डेढ़ इंच बारिश

प्री मानसून राजस्थान पर काफी मेहरबान नजर आ रहा है। गुरुवार को जयपुर सहित कई जगह बारिश हुई। वहीं आज शुक्रवार को भी जयपुर और कोटा संभाग में बारिश का दौर देखा गया। कोटा संभाग मुख्यालय और आसपास के इलाकों में शुक्रवार दोपहर जोरदार बारिश हुई। कोटा शहर में करीब डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 40.4 एमएम बारिश कोटा शहर में हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें : World Music Day: कुचामन सिटी का भारतीय संगीत सदन, जहां 60 सालों से दी जा रही संगीत की निशुल्क शिक्षा

यह भी पढ़ें : जयपुर में सेहत से खिलवाड़ ! 7 बड़े सुपर मार्केट पर एक्शन, हजारों लीटर नकली घी मिलने से मचा हड़कंप

Tags :
Kota Barrage Gates Open In First RainKota NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान न्यूज़
Next Article