• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लंबी कशमकश, गहरी पशोपेश...आखिर जयपुर को मिला BJP का नया जिला अध्यक्ष, जानें कौन है अमित गोयल?

बीजेपी के संगठन चुनाव के तहत जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष के लिए बीजेपी के तिलक नगर स्थित शहर कार्यालय में एक दिन पहले नामांकन हुए थे जहां इस पद के लिए 14 आवेदन आए थे.
featured-img

Jaipur District BJP President: राजस्थान में भाजपा संगठन का खाका बदलने के साथ ही तेजी से नई टीम मैदान में उतारी जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जिलाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया के तहत 8 जिलों में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए लेकिन कल भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष कौन होगा? इस सवाल का जवाब नहीं मिला था. ऐसे में मंगलवार को आखिरकार यह सस्पेंस भी दूर हो गया जहां अमित गोयल को जयपुर शहर भाजपा का जिला अध्यक्ष चुना गया है. जानकारी के मुताबिक सर्वसम्मति के आधार पर जयपुर शहर चुनाव प्रभारी नारायण सिंह ने गोयल के नाम का ऐलान किया. दरअसल बीजेपी के संगठन चुनाव के तहत जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष के लिए बीजेपी के तिलक नगर स्थित शहर कार्यालय में एक दिन पहले नामांकन हुए थे जहां इस पद के लिए 14 आवेदन आए थे.

दरअसल बीजेपी भले ही संगठन पर्व के जरिए सर्वसहमति चुनाव करवा रही हो लेकिन पार्टी में कई नेताओं के बीच की आपसी खींचतान लगातार दिख रहा है जिसके चलते ही जयपुर शहर सहित कई जिलों में अध्यक्ष पद के लिए सहमति लंबे समय से नहीं पाई. जयपुर शहर के एक पद लिए 14 लोगों ने दावेदारी जताई है जिसमें कई पार्षद भी शामिल थे. बता दें कि अब तक बीजेपी ने 27 जिलों के जिला अध्यक्ष निर्वाचित कर दिए हैं.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो