• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनावों में राजस्थान से चला नेगेटिव कैंपेन..." बीजेपी पदाधिकारी के गंभीर आरोप 

Rajasthan BJP News: राजस्थान में बीजेपी संगठन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां संगठन के एक पदाधिकारी के गंभीर आरोप सुर्खियों में हैं. दरअसल बीजेपी आईटी सेल के स्टेट कोर्डिनेटर की एक एक्स पोस्ट सोशल मीडिया पर...
featured-img

Rajasthan BJP News: राजस्थान में बीजेपी संगठन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां संगठन के एक पदाधिकारी के गंभीर आरोप सुर्खियों में हैं. दरअसल बीजेपी आईटी सेल के स्टेट कोर्डिनेटर की एक एक्स पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक स्थानीय बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

पदाधिकारी ने लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजस्थान से नेगेटिव कैंपेन चलाए जाने की बात कही है. वहीं आईटी सेल के स्टेट कोर्डिनेटर की ओर से इस बावत सबूत होने का भी दावा किया गया है.

बीजेपी आईटी सेल कोर्डिनेटर के गंभीर आरोप

दरअसल राजस्थान बीजेपी आईटी सेल के स्टेट कोर्डिनेटर दिलीप सिंह राव ने एक एक्स पोस्ट सोशल मीडिया पर कहा है कि राजस्थान में बड़े नेता जी के घर से लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया गया था. हालांकि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया है लेकिन इन आरोपों के बाद बीजेपी खेमे में हलचल मच गई है और सियासी गलियारों में नेता के नाम के कयास लगाए जाने लगे हैं.

"जिस थाली में खाओगे, उसी थाली में छेद करोगे"

राजस्थान बीजेपी आईटी सेल के स्टेट कोर्डिनेटर दिलीप सिंह राव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि - "जो दृढ़ राखे धर्म को ताहि राखे करतार" जिस थाली में खाओगे, उसी थाली में छेद करोगे ? सरकार कोई भी हो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ षड्यंत्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने आगे लिखा मैंने कई बार बताया लेकिन उन्होंने नहीं माना, जब सबूत दिए फिर भी जिम्मेदार आज तक चुप हैं। लेकिन जिम्मेदारों को चुप्पी तोड़नी पड़ेगी, मैं शुरू से बोलता आया हूं कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हो लेकिन जिसने यह कृत्य किया वह आज भी सत्ताधारियों से मिलकर चाय का आनंद ले रहे हैं.

कौन है दिलीप सिंह राव?

बता दें कि दिलीप सिंह राव राजस्थान बीजेपी राजस्थान के आईटी विभाग में स्टेट कोर्डिनेटर हैं.  वहीं उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक इससे पहले वह बीजेपी राजस्थान की सोशल मीडिया टीम के स्टेट कोर्डिनेटर रहे हैं. इसके अलावा वो बीजेपी राजस्थान ओबीसी मोर्चा के आईटी प्रकोष्ठ के हेड भी रहे हैं.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो