• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: बजट में आपकी सेहत के लिए बड़ा ऐलान...मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना में क्या है नया प्रावधान ?

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के बजट 2025 में मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना में नए प्रावधान का ऐलान किया।
featured-img

Rajasthan Budget 2025:  राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आज दूसरा पूर्ण बजट पेश किया गया। (Rajasthan Budget 2025) वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कई ऐलान किए। लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए पानी, बिजली, सड़क को लेकर घोषणाएं की गईं। वहीं आपकी सेहत का ख्याल भी रखा गया है, बजट में मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना को लेकर क्या घोषणा हुई? इसका क्या फायदा होगा?....जानते हैं

राजस्थान के बाहर भी मुफ्त इलाज

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए बजट में एक खास ऐलान किया है। अब मुख्‍यमंत्री आरोग्‍य मां योजना के तहत राजस्थान ही नहीं बल्कि दूसरे राज्‍यों में भी मुफ्त इलाज करवाया जा सकेगा। व‍ित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के निशुल्क इलाज के लिए 3 हजार 500 करोड़ का मां फंड गठ‍ित किया है। इस ऐलान के बाद आगामी वित्त वर्ष से लोग राजस्थान के बाहर भी इस योजना से मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकेंगे।

फिट राजस्थान अभियान होगा शुरु

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में फिट इंडिया की तर्ज पर फिट राजस्थान अभियान शुरू करने की बात कही। 70 से ज्‍यादा उम्र के लोगों के ल‍िए स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना में नए पैकेज जोड़ने की बात कही गई। सभी ज‍िला अस्‍पतालों में डायब‍िट‍िक क्‍लीन‍िक खोलने का ऐलान किया गया है। सभी पीएचसी पर ड‍िजिटल एक्‍सरे मशीन लगाने, कारीगरों की फ्री जांच कर चश्मे देने का ऐलान किया गया। नई आयुष नीति लाने की बात भी कही गई।

25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा

राजस्‍थान में आयुष्‍मान आरोग्‍य योजना भी चल रही है, जिसमें रज‍िस्‍टर्ड पर‍िवार को 25 लाख रुपए तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा और 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा का कवर म‍िलता है। इस योजना में सरकारी और न‍िजी अस्‍पतालों में व‍िशेषज्ञ डॉक्‍टर्स से निशुल्क सेवा ली जा सकती हैं। अगर पात्र व्यक्ति राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाज‍िक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु  एवं सीमांत क‍िसान, संव‍िदा कर्मि‍यों, कोव‍िड-19 की अनुग्रह राश‍ि प्राप्‍त करने वाला या निराश्र‍ित है तो बीमा का प्रीम‍ियम सरकार देती है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2025: राइजिंग राजस्थान के बाद भजनलाल सरकार का पहला बजट, दिया कुमारी का ऐलान - राजस्थान में अब मिलेगी 150 यूनिट फ्री

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आ गया बजट...वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पानी, बिजली, सड़क के लिए किए क्या ऐलान ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो