• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: कब आ रहा है राजस्थान का बजट...? भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस में भी चल रही तैयारी ! 

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जल्द शुरु हो सकता है। 31 जनवरी से बजट सत्र शुरु होने की उम्मीद है।
featured-img

Rajasthan Budget Session: राजस्थान में अब बजट सत्र की तैयारी चल रही है। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हो सकती है। (Rajasthan Budget Session) इसके लिए भजनलाल कैबिनेट ने फाइल राजभवन भेज दी है, वहां से मंजूरी मिलते ही अधिसूचना जारी होगी और इसके बाद 31 जनवरी से बजट सत्र शुरु हो जाएगा। बजट सत्र के लिए सरकार के अलावा कांग्रेस भी तैयारी कर रही है।

31 जनवरी से विधानसभा का बजट सत्र !

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु होने वाला है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी। तीन से छह तारीख तक विधानसभा सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। 6 फरवरी को मुख्यमंत्री की ओर से अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बजट सत्र के लिए भजनलाल कैबिनेट ने फाइल राजभवन भेज दी है। अब राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद विधायकों को सूचना भेजी जाएगी।

31 जनवरी को तय होगी बजट की तारीख

31 जनवरी को ही बजट सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बजट सत्र की रुपरेखा तय की जाएगी। वहीं बजट की तारीख का भी फैसला होगा। इस बार बजट फरवरी के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद जताई जा रही है।

बजट सत्र के लिए कांग्रेस भी कर रही तैयारी

भजनलाल सरकार तो बजट सत्र को लेकर तैयारियों में जुटी है ही, कांग्रेस भी बजट सत्र के लिए कमर कस रही है। इस बार कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश में है। कांग्रेस नए जिले, इंग्लिश मीडियम स्कूल,  किसान, बिजली सहित कई मुद्दों को लेकर इस बार बजट सत्र में हंगामा कर सकती है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से लगातार बैठक की जा रही है। पिछले सत्र में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन का मुद्दा भी उठ सकता है।

यह भी पढ़ें: Kota: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल... 180Kmph की स्पीड...गिलास से पानी की बूंद तक नहीं गिरी

यह भी पढ़ें: Tonk: जेल में अकेले रह गए नरेश मीणा, समरावता प्रकरण में 18 आरोपी और जेल से रिहा, डीजे से हुआ स्वागत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो