• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan By-Election 2024: कांग्रेस की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार! जानें किन चेहरों की खुलेगी किस्मत?

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है जहां बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आने के बाद अब हर किसी को कांग्रेस के दावेदारों के नाम का इंतजार है. प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है जहां बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आने के बाद अब हर किसी को कांग्रेस के दावेदारों के नाम का इंतजार है. प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके लिए 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस बुधवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.

बता दें कि बीजेपी के पास इन चुनावों में खोने के लिए कुछ नहीं है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सातों सीटों पर विपक्षी दल के तौर पर प्रतिष्ठा बचाने की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि पिछले कई दिनों से कांग्रेसी खेमे में टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है जहां कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.

इन सीटों पर नाम तय!

बता दें कि सीटों पर दावेदारों के नाम आने से पहले सातों सीटों पर कुछ संभावित नाम चल रहे हैं जिन्हें लगभग फाइनल ही माना जा रहा है जिन्हें कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक दौसा से दीनदयाल बैरवा या फिर महेश शर्मा का नाम चल रहा है. वहीं रामगढ़ से दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला और सलूंबर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा का नाम फाइनल बताया जा रहा है.

इसके साथ ही देवली-उनियारा, चौरासी और खींवसर इन तीन सीटों पर कांग्रेसी खेमे में पशोपेश चल रही है जहां देवली से केसी मीणा और पूर्व विधायक रामनारायण मीणा या किसी गुर्जर चेहरे पर दांव खेला जा सकता है. वहीं चौरासी से महेश रोत या विक्रम कटारा को मौका मिल सकता है तो खींवसर सीट से कांग्रेस बिंदु चौधरी, वाई सिंह गोदारा या दुर्ग सिंह चौहान पर दांव लगा सकती है.

बीजेपी ने उतारे 6 दावेदार

वहीं राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव में बीजेपी ने 19 अक्टूबर को 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जहां दौसा से किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूबंर से शांता देवी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो