• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: भजनलाल कैबिनेट का फैसला...पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, कर्मचारी की मौत पर रिश्तेदार को भी पेंशन

Rajasthan Cabinet Decision: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक की, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें से एक है बैठक में, महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी देना। डिप्टी सीएम प्रेम...
featured-img

Rajasthan Cabinet Decision: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक की, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें से एक है बैठक में, महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी देना। डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में इस निर्णय की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों (Women Reservation in Police Recruitment) में संशोधन को भी स्वीकृति दी गई है। मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि बैठक में महिला सशक्तिकरण, वृद्ध जन और दिव्यांगों के लिए भी कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं।

भजनलाल कैबिनेट के मुख्य निर्णयों में शामिल हैं:
  • पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन
  • डीओपी पुलिस भर्ती के संशोधित नियमों को जारी करेगा
  • राजस्थान पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा
  • सेवानिवृत्ति के बाद परिवार के योग्य सदस्यों का नाम पीपीओ में शामिल किया जा सकेगा
  • पेंशन नियमों में संशोधन कर 70 से 75 वर्ष के पेंशनरों को 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता देने की स्वीकृति
  • संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि इस साल एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी और पुलिस अधीनस्थ सेवा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा, स्थानांतरण नीति पर भी सरकार विभिन्न स्तरों पर विचार कर रही है।

प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासेरा पर भी हमला बोला और उन्हें बड़बोला नेता करार दिया। आरपीएससी के पुनर्गठन के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि यह संवैधानिक प्रक्रिया है और इसमें समय लगता है।

कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल हैं:
  • राज्य को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम
  • 3150 मेगावाट सोलर प्लांट के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी
  • जैसलमेर के रामगढ़ में 6877 हेक्टेयर जमीन का आवंटन
  • खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए, सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सेवाओं में 2 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें: Farmers Training: किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, विदेश भेजकर सिखाएगी खेती के नए गुर, जानें कैसे करें आवेदन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो