• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुख्यमंत्री भजनलाल का कार्यक्रम लेकिन चर्चा मुख्य सचिव की! आखिर सुधांश पंत ने ऐसा क्या बोला कि घिर गई गहलोत सरकार?

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजधानी जयपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जहां मानसरोवर में टैगोर ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 7 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी किए. जानकारी...
featured-img

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजधानी जयपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जहां मानसरोवर में टैगोर ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 7 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी किए. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के 6 विभागों में करीब 20 हजार नई नियुक्तियां हुई हैं जिनमें चुने गए कैंडिडेट को आज एक विशेष कार्यक्रम कर खुद सीएम ने जॉइनिंग लेटर दिए और इसमें प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से युवाओं से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया..लेकिन सीएम का यह कार्यक्रम आज कुछ और कारणों से चर्चा में रहा जहां सरकार के इस रोजगार उत्सव कार्यक्रम में सूबे के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत का भाषण काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

दरअसल पंत ने पिछली सरकार में हुई परीक्षाओं में गड़बड़ी का जिक्र करते हुए इशारों-इशारों में गहलोत सरकार पर हमला बोला. पंत ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकार में युवाओं का जो परीक्षाओं की प्रणाली पर भरोसा उठा था उसको बीजेपी की सरकार में ठीक कर दिया है और आज युवाओं का भरोसा फिर से कायम हुआ है जिसे अब टूटने नहीं दिया जाएगा.

पंत के इस भाषण के बाद सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि आखिर क्यों चीफ सेक्रेटरी ने इशारों ही इशारों में पिछली गहलोत सरकार के दौरान हुई पेपर लीक और परीक्षाओं में गड़बड़ी पर बिना नाम लिए सवाल उठाए. मालूम हो कि पिछले काफी समय से सूबे में लगातार कांग्रेस भजनलाल सरकार पर ये आरोप लगाती रही है कि सरकार चीफ सेक्रेटरी चला रहे हैं और सारे आदेश और नियुक्तियां उनकी मुहर के बाद हो रही है.

"पेपर लीक माफिया पर लगी लगाम"

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कार्यक्रम में कहा कि 6 महीने पहले सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से आज युवाओं को रोजगार देने के साथ ही रोजगार के अवसर भी खोले जा रहे हैं. वहीं भजनलाल सरकार आने के बाद से एंटी चीटिंग टास्क फोर्स के गठन से प्रदेश में पेपर लीक माफियाओं पर लगाम लगाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पहले तक राजस्थान में परीक्षाओं पर सवाल उठ रहे थे लेकिन सीएम के एंटी चीटिंग टास्क फोर्स बनाने के बाद युवाओं का विश्वास फिर से कायम हुआ है.

मालूम हो कि पिछली गहलोत सरकार में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा था जिस पर कांग्रेस को जमकर घेरा गया था, वहीं चुनावों के दौरान पेपर लीक बड़ा मुद्दा रहा था. ऐसे में पंत के इस बयान को इशारों में गहलोत सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है. दरअसल बीते दिनों अशोक गहलोत ने ही कहा था कि राज्य में मुख्य सचिव समानांतर मुख्यमंत्री है.

हम 70 हजार नए पदों पर करेंगे भर्ती - CM भजनलाल

वहीं सीएम भजनलाल ने इस कार्यक्रम में कहा कि आने वाले समय में हमारी सरकार 70 हजार नए पदों पर भर्ती करने जा रही है जहां 58 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं और साढ़े 11 हजार पदों के लिए परीक्षा भी आयोजित करवाई जा चुकी है. वहीं इसके अलावा 5500 पदों के लिए वित्तीय स्वीकृति भी हमने जारी कर दी है. सीएम ने आगे अपना किस्सा जाहिर करते हुए बताया कि मैंने भी टीचर की नौकरी करने की बहुत कोशिश की थी, फॉर्म भरकर पढ़ने भी जाता था, ऐसे में मैं जानता हूं कि आज युवाओं के मन में नियुक्ति पत्र मिलने का क्या भाव आ रहा होगा.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो