• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"जो आदमी बीजेपी कार्यालय में बैठकर चाय की पर्ची फाड़ता था वो मुख्यमंत्री बन गया..." कांग्रेस के पूर्व MLA का विवादित बयान!

कांग्रेस के पूर्व MLA संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विवादित बयान दिया है जिस पर अब बहस छिड़ गई है.
featured-img

Rajastan Congress Protest: राजधानी जयपुर में राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ आज सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सोमवार (24 फरवरी) को सदन में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल पिछले हफ्ते विधानसभा में भजनलाल सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा घेराव और पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन का आह्वान किया है. वहीं कांग्रेस के निलंबित विधायक पिछले सप्ताह शुक्रवार से ही सदन में धरने पर बैठे हैं.

इधर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में सिरोही से पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है. लोढ़ा ने सीएम की तुलना राखी सावंत से कर दी जिसके बाद बवाल हो गया है. वहीं विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई है जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

"राखी सावंत से कर दी सीएम की तुलना"

संयम लोढ़ा ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि "जैसे फिल्मों का सबसे बड़ा दादा साहब फाल्के पुरस्कार राखी सावंत को दिया गया हो, ऐसे ही इनको सीएम की कुर्सी दी गई है...जो भाजपा कार्यालय में बैठकर चाय की पर्ची फाड़ा करता था उसको मुख्यमंत्री बना दिया है" संयम लोढ़ा के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने तीखा प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं-पुलिस में धक्का-मुक्की

इधर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान 22-गोदाम सर्किल स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर मार्च को रोक दिया. वहीं बैरिकेडिंग के बीच बने कांग्रेस के मंच से नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसके बाद अब विधानसभा कूच किया गया है. वहीं प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग से पुलिस खदेड़ रही है जिसके बाद एक-एक कर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है.इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुछ धक्का-मुक्की भी हुई है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो