• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

25 साल की हसीना का बड़ा कांड! दूसरों को फंसाने का लगा चस्का...अब पुलिस ने कसा शिकंजा

टोंक के टोडारायसिंह की रहने वाली शाहिना बानो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
featured-img

Tonk Crime News: राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के बीच टोंक जिले में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, आरोपी महिला एक व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी. बार बार पैसे की डिमांड से परेशान होकर पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट टोडारायसिंह थाने में की, इसके बाद मामले की जांच में आरोप सही मिलने पर टोडारायसिंह की रहने वाली शाहिना बानो को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

दरअसल पीड़ित सुरेंद्र माली ने 3 जनवरी को टोडारायसिंह थाने में शाहिना के खिलाफ शिकायत दी थी...करिब दो माह की लम्बी जांच के बाद आखिरकार 25 वर्षीय आरोपी महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई, उपसर सुरेंद्र को पर झूठे दुष्कर्म मामले में फंसाने और ब्लैकमेल करने का आरोप है..

पीडित युवक का कहना है कि महिला उससे करीब तीन लाख रुपए ऐंठ चुकी है और पांच लाख रुपए नहीं देने पर उसे फंसाने व बदनाम करने की धमकी दे रही है। पुलिस जांच में जुर्म प्रमाणित होने पर पुलिस ने आरोपी शाहीना बानो को हिरासत में ले कर पूछताछ की.. फिर उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे मालपुरा कोर्ट में पेश कर आरोपी महिला को टोंक जेल भेज दिया..

युवक को ऐसे झांसे में फंसाया

सुरेंद्र माली ने बताया कि वो मोबाइल की दुकान पर काम करता है.. यहां आरोपी महिला मोबाइल ठीक कराने के लिए आई.. यहां मोबाइल नंबर लिए और फोन पर मीठी मीठी बातें कर प्रेम जाल में फंसा लिया.. वहीं पैसे देने के लिए ब्लैकमेल करने लगी.. पैसे नहीं देने पर झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी.. पुलिस जांच में पैसे का लेन-देन सामने आया.. जिसमें पीड़ित ने डिजीटल तरीके से भी आरोपी पैसे दिए.

पीड़ित ने बताया कि शाहिना के पिता ने केकड़ी से आटो खरीदा जिसकी किस्त भी पीड़ित ने दी.. वह उसे डेढ़ लाख रुपए दे चुका था.. लेकिन इसके बाद भी आरोपी महिला ने 5 लाख की डिमांड की, पैसे नहीं देने पर फंसाने की धमकी दी..

महिला ने भी दर्ज करवाया मामला

महिला द्वारा लगातार पैसे की डिमांड की जाने से परेशान होकर जब युवक ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दी जिसकी जानकारी मिलने के बाद महिला ने भी युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया है, थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में महिला ने भी युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।

-(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो