Rajasthan: डेंगू का हमला.. RAS ऑफिसर की मौत के बाद क्या... स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई?
Rajasthan Dengue: राजस्थान में (Rajasthan Dengue) डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह चेन्नई में इलाज के दौरान उदयपुर की RAS ऑफिसर तरु सुराणा (42) की डेंगू से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी तबियत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था। वहीं, चूरू में भी डेंगू से एक महिला की प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक, प्रदेश में डेंगू से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें सरकारी डॉक्टर, नर्सिंग छात्रा और बिजनेसमैन शामिल हैं।
तरु सुराणा का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा
तरु उदयपुर के पंचवटी इलाके में रहती थीं और पंजीयन तथा मुद्रांक विभाग में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं। उनके छोटे भाई शुभव ने बताया कि 6 सितंबर को तेज बुखार आना शुरू हुआ था। चार दिन तक घर पर इलाज चलने के बाद 11 सितंबर को उन्हें गीतांजलि हॉस्पिटल में दिखाया गया। वहां पता चला कि उन्हें डेंगू है, और 13 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
चेतावनी: स्वास्थ्य विभाग की सलाह
डेंगू की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से संपर्क किया। 18 सितंबर को एक डॉक्टर्स की टीम गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंची और उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले गई, जहां उनकी मौत हो गई।
चूरू में भी डेंगू का कहर
इस बीच, चूरू में खेरूनिशा (36) नामक महिला की डेंगू से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, महिला को तेज बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द की शिकायत थी। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने पुष्टि की कि महिला की मौत डेंगू से हुई है।
डेंगू के मामले में सावधानी बरतें
प्रदेश में पिछले 8 दिनों में डेंगू से यह चौथी मौत है। संक्रमित मरीजों में पाली का बिजनेसमैन, कोटा की एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्रा और जयपुर की डॉक्टर शामिल हैं। चिकित्सा विभाग ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की।
यह भी पढ़ें: देचू थाने में युवक की संदिग्ध मौत...भजनलाल सरकार ने सभी 24 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर!
यह भी पढ़ें: Bharatpur: 1986 से शुरू हुआ मां भगवती जागरण बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र
.