राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Dengue News: डेंगू के आगे पस्त हुआ डबल इंजन! राजस्थान को नहीं मिल रही दिल्ली से मदद

Rajasthan Dengue News: राजस्थान में वर्तमान में मुख्यमंत्री से लेकर सत्ता दल के विधायक डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए दिखाई देंगे जहां सत्ता पक्ष लगातार कहता है कि दिल्ली में बीजेपी और सूबे में भी बीजेपी सरकार...
02:08 PM Oct 16, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Dengue News: राजस्थान में वर्तमान में मुख्यमंत्री से लेकर सत्ता दल के विधायक डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए दिखाई देंगे जहां सत्ता पक्ष लगातार कहता है कि दिल्ली में बीजेपी और सूबे में भी बीजेपी सरकार होने से विकास और जनता के काम दोगुनी गति से होते हैं लेकिन वर्तमान में देश के कई राज्य डेंगू की चपेट में है जहां राजस्थान में भी डेंगू के मामले कहर बरपा रहे हैं. अब डेंगू के मामलों से जहां लोगों में खौफ है तो दूसरी ओर सूबे की सरकार केंद्र से मदद के लिए तरस रही है.

दरअसल प्रदेश में डेंगू तेजी से फैल रहा है लेकिन केंद्र से डेंगू किट दिए जाने के मामले में राजस्थान निचले पायदान पर खड़़ा है. वहीं जिन राज्यों में डेंगू का कम खतरा है वहां से भी कम किट राजस्थान को मिली है. बता दें कि राजस्थान में पिछले 11 दिनों में डेंगू के लगातार नए मरीज कई जिलों से सामने आ रहे हैं. वर्तमान में 2273 नए मामलों के साथ राजस्थान में डेंगू के कुल मरीजों का कुल आंकड़ा 7632 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में 400 नए मामले मिले हैं.

Tags :
Denguedengue cases in rajasthandengue cases in rajasthan todaydengue feverdengue in rajasthandengue in rajasthan newsincrease dengue cases of rajasthanincreasing cases in dengue in rajasthanincreasing cases of dengue in rajasthanincreasing dengue cases in rajasthanRajasthanrajasthan dengue casesrajasthan dengue cases todayrajasthan dengue newsrajasthan health newsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsRajasthan News todayकेंद्र से मददडबल इंजन सरकारडेंगू का खतराराजस्थान डेंगूराजस्थान डेंगू कहरराजस्थान डेंगू के केसराजस्थान डेंगू केसराजस्थान डेंगू मामलेराजस्थान में डेंगूराजस्थान में डेंगू हुआ जानलेवाराजस्थान सरकार
Next Article