Rajasthan Forest Fire: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और सीकर जीण माता के जंगलों में भड़की आग...
Rajasthan Forest Fire: राजस्थान। राजस्थान के दो अलग अलग इलाकों से जंगल में आग लगने की खबरों से वन विभाग हरकत में आ गया है। पहली खबर है सीकर में स्थित जीण माता के जंगलों से और दूसरी खबर है मुकंदरा टाइगर रिजर्व से। दोनों ही जगह जंगलों में आग लगने के बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग आग को बुझाने में जुट गए हैं। मुकंदरा टाइगर रिजर्व में लगी आग को बुझाने के लिए कोटा जिला मुख्यालय और चित्तौड़ जिले के रावतभाटा से भी दमकल को बुलाया गया है। दोनों ही जगह आग लगने की प्रारम्भिक वजह सूखी घास को बताया जा रहा है।
आग बुझाने में वन विभाग की मदद कर रहे ग्रामीण
राजस्थान के मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आग लगने से वन विभाग और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। टाइगर रिजर्व में लगी आग को दूर से ही देखा जा सकता है क्योंकि आग जंगल में बड़े क्षेत्र में फ़ेल गयी है। बोराबांस रेंज क्षेत्र के जंगल में लगी इस आग की खबर जैसे ही वन विभाग को मिली वैसे ही विभाग ने स्थानीय ग्रामीण वासियों वन विभाग के स्टाफ को काम पर लगा दिया। ग्रामीण आग को बुझाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
आसपास के जिलों से भी मंगवाई दमकल
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा से और कोटा जिला मुख्यालय से भी आज बुझाने के लिए दमकल मंगवाई गई है। गर्मी की वजह से जंगल की घास सूखी हुई है। आग के और अधिक फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक रिजर्व के जंगलों में लगी आग से बड़े क्षेत्र में वनस्पति को नुकसान पहुंचा है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण ने स्थिति का जायजा लेने के बाद मीडिया को बताया कि जैसे ही जंगल में आग की खबर मिली उसके तुरंत बाद वन विभाग के पूरे स्टाफ को जानकारी दी गयी और साथ ही टाइगर रिजर्व की अलग अलग रेंज के स्टाफ को आग पर काबू पाने के लिए काम पर लगा दिया गया।
बोराबांस रेंज का हिस्सा जल रहा है, दूर गाँव से नज़र आ रही आग
आज बुझाने के लिए और रिजर्व का बाकी हिस्सा बचाया जा सके इसके लिए योजना बना कर काम किया जा रहा है। धीरे धीरे जरूरी संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं जिससे आग पर काबू पाने में सहायता मिलेगी। कोशिश की जा रही है कि जल्दी से जल्दी आग को बुझाया जाए जिससे और ज्यादा नुकसान न हो। जंगल की आग को जवाहर सागर गाँव से भी देखा जा सकता है। सूचना मिलने पर गाँव वाले भी मदद के लिए पहुँच गए। जवाहर सागर गांव के रहने वाले और वन्यजीव प्रेमी राहुल गुर्जर के मुताबिक अब तक जंगल का करीब 200 मीटर का क्षेत्र आग की चपेट में आ चुका है। अभी तक एक दमकल मौके पहुँच कर काम शुरू कर चुकी है।
सीकर जीण माता के जंगल में लगी भीषण आग..#sikar #fireaccident #ForestFire #जीणमाता #RajasthanFirst pic.twitter.com/4R72LLrqIi
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 4, 2024
सीकर में भी वन संपदा बचाने का हो रहा प्रयास
सीकर के जीणमाता थाना इलाके के कोछोर जंगल में लगी आग के कारणों का भी तक पता नहीं चला है। आग सूखी घास में लगी और बहुत जल्दी ही कई बीघा ज़मीन को जला कर खाक कर दिया। सीकर मुख्यालय में सूचना पहुंचाते ही वहाँ से दमकल को रवाना किया गया। दमकल की घंटे भर की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। हालांकि पूरे इलाके में गहरा धुआँ छाया हुआ है। इससे पहले भी कई बार आसपास के जंगलों और हर्ष पर्वत इलाके में ऐसी घटनाएँ हुई हैं।
इस वजह से लगी होगी आग
आग लगने की संभावनाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कहना है कि यहाँ भक्तों और पर्यटकों का आना जाना सामान्य है। पर्यटक कई बार जलती हुई माचिस फेंक देते हैं जिससे आसपास मौजूद सूखी घास आग पकड़ लेते हैं। ऐसी कई घटनाएँ पहले भी हुई है और इसको लेकर कई बार जागरूकता भी फैलाई गयी है। गर्मियों में इस तरह के हादसे ज्यादा होते हैं।
ये भी पढ़ें : Death Threat Rajasthan Minister: 'तू थोड़े ही दिन का मेहमान है' मंत्री बाबूलाल खराड़ी को....
.