राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"कांग्रेस ने हिंदी स्कूलों पर लटकाए केवल अंग्रेजी के बोर्ड..." शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जोरदार पलटवार  

शिक्षा मंत्री दिलावर शनिवार को बूंदी सर्किट हाऊस में जिला स्‍तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्‍य सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करने आए थे.
05:18 PM Jan 18, 2025 IST | Rajasthan First

Madan Dilawar vs Govind Dotasara: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा प्रदेश भाजपा सरकार पर सरकारी स्कूलों को बंद करने को लेकर दिए गए बयान के बाद अब राजनीति तेज हो गई है। शनिवार को बूंदी आए प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो एक भी स्कूल नहीं खोले गए।

शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने केवल स्कूलों के नाम बदले हैं, हिंदी स्कूल पर अंग्रेजी विद्यालय का बोर्ड लटकाया था। ना कोई नई बिल्डिंग दी ना कोई अन्य अध्यापकों को लगाया था। शिक्षा मंत्री दिलावर शनिवार को बूंदी सर्किट हाऊस में जिला स्‍तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्‍य सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करने आए थे।

शिक्षकों के स्थानांतरण पर बनाई जा रही नीति

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सरकार के स्तर पर नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के बाद केबिनेट में यह रखी जायेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जो भी निर्णय होगा। उसके अनुरूप काम किया जायेगा।

विद्यालयों में अनिवार्य रूप से हो सूर्य नमस्‍कार

मंत्री दिलावर ने निर्देश दिए कि जिले के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्‍कार हो, इसकी सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि अधिकारी महीने में चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम करें और ग्रामीणजनों की समस्‍याओं को जानकारी लेकर उनका निस्‍तारण कर राहत दें। उ

न्‍होंने कहा कि एक गांव में बार बार रात्रि विश्राम नहीं हो और शाम 6 बजे गांव में पहुंचने  के बाद अगली सुबह 6 बजे की गांव से प्रस्‍थान किया जाए। इस अवधि के दौरान अधिकारी उन्‍हें प्राप्‍त होने वाली समस्‍याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें।

जिस मद की राशि है, उसी मद में खर्च की जाए

उन्‍होंने निर्देश दिए कि गांवों में आयोजित रात्रि चौपाल का रिकॉर्ड संधारण किया जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि गांवों में सर्वांगीण विकास के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। जिस मद की राशि है, उसी मद में खर्च की जाए। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि जिले में ऐसे घुमंतु परिवार जिन्‍हें अभी तक पट्टे नहीं मिल पाए है, उनके लिए आगामी बसंत पंचमी को शिविर आयोजन कर, पट्टे वितरित किए जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 150-200 पौधों पर एक केयर टेकर लगाया जाए। साथ ही जो भी पौधा नष्‍ट होता है, उसके स्‍थान पर नया पौधा लगाया जाए।

-(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

Tags :
bhajanlal governmenteducation minister Madan DilawarGovind singh dotasaraGovind Singh Dotasara attack on BJPgovind singh dotasara newsGovind Singh Dotasara on Madan DilawarMadan Dilawar Allegationsmadan dilawar bjpmadan dilawar breaking newsrajasthan government schoolsकांग्रेसकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरागोविंद सिंह डोटासराडोटासरामंत्री मदन दिलावरमदन दिलावरमदन दिलावर पर गोविंद सिंह डोटासरामदन दिलावर शिक्षा मंत्रीराजस्थान सरकारी स्कूलशिक्षा मंत्री
Next Article