• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ashok Gehlot vs Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री जी, किरोड़ी लाल मीणा अब मंत्री हैं या नहीं? भजनलाल शर्मा पर जमकर बरसे गहलोत

Ashok Gehlot vs Bhajanlal Sharma: राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से आफत की बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में जान-माल के नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं....
featured-img

Ashok Gehlot vs Bhajanlal Sharma: राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से आफत की बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में जान-माल के नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. अच्छी बारिश जहां किसानी कौम के लिए वरदान है तो वहीं कुछ अपनी इस बारिश में काल की भेंट चढ़ रहे हैं. तमाम मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक मौतें हो चुकी है. जहां बारिश के हालातों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने लोगों से अपील की है वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है.

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए किरोड़ी लाल मीणा का नाम लिए बिना प्रदेश सरकार को घेरा है. गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए एक्स पर लिखा है कि - 'प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं ऐसे में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है?'

'जनता के साथ हो रहा छलावा'

गहलोत ने आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे उचित मॉनिटरिंग एवं राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देशन मिल सके. उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य की जनता के साथ छलावे जैसा है. मालूम हो कि किरोड़ी लाल मीणा ने 6 जून को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद उनके इस्तीफे को लेकर सरकार की ओर से कुछ स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था.

इधर किरोड़ी लाल मीणा कई बार अपना इस्तीफा वापस लेने से मना कर चुके हैं और हाल में मीणा हाईकोर्ट पर आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने मंत्री पद छोड़ने का कारण बताते हुए भी कहा था कि मैंने 40 साल सेवा की है लेकिन राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मेरी बात नहीं मानी इसीलिए मैंने मंत्री पर को ठोकर मार दी.

वहीं सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं...भावनात्मक होकर उन्होंने इस्तीफा दिया, उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया और स्वीकार करेंगे भी नहीं...मेरी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत हुई है और मुझे विश्वास है वो साथ में जुड़ेंगे"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो