राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan IAS Transfer: रात 3 बजे 108 IAS अफसरों के ट्रांसफर, 13 कलेक्टर बदले...नहीं हिले गहलोत सरकार में लगे ये अफसर

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी के तबादलों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया जहां शुक्रवार देर रात 3 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है. सूबे में भजनलाल सरकार के 9 महीने पूरे होने...
10:19 AM Sep 06, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी के तबादलों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया जहां शुक्रवार देर रात 3 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है. सूबे में भजनलाल सरकार के 9 महीने पूरे होने के बाद ब्यूरोक्रेसी में तबादलों की एक जंबो लिस्ट जारी की गई है जिसमें लंबे मंथन के बाद 108 IAS अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी गई. प्रदेश में लंबे समय से कई मंत्री, विधायक से लेकर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस ट्रांसफर लिस्ट को लेकर टकटकी लगाए बैठे थे. वहीं कई सत्ताधारी दल के विधायकों की शिकायत थी कि गहलोत सरकार में लगे अफसर अभी तक उसी पद पर बैठे हुए हैं.

भजनलाल सरकार ने प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों को बदला है जिनमें से 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं एपीओ चल रहे 10 IAS अफसरों को भी अब पोस्टिंग दी गई है. वहीं वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार के तबादले नहीं किए जाने की भी चर्चा सियासी और ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में जोरों पर है. इसके अलावा तबादलों में जयपुर व बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी तबादला किया गया है.

वहीं जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का तबादला कर उनकी जगह जितेंद्र कुमार सोनी को राजधानी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा भजनलाल सरकार ने 4 महिला अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है जहां आनंदी को जयपुर विकास प्राधिकरण और आरती डोगरा को बिजली डिस्कॉम के चेयरमैन पद पर पोस्टिंग मिली है. वहीं जयपुर सहित 13 जिलों में भी नए कलेक्टर लगाए गए हैं.

13 जिलों के बदले गए कलेक्टर

वहीं भजनलाल सरकार में पहली बार जयपुर सहित 13 जिलों के नए कलेक्टर लगाए गए हैं जहां जयपुर कलेक्टर अब सीनियर आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी होंगे. वहीं चूरू, राजसमंद, सीकर, बाड़मेर, झुंझुनूं, जालौर, डीग, सिरोही, खैरथल तिजारा, अजमेर, गंगानगर और अलवर जिलों में भी नए कलेक्टर लगाए गए हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक आशीष मोदी को चूरू, शुभम चौधरी को राजसमंद, हरिमोहन मीणा को डीग, अल्पा चौधरी को सिरोही, किशोर कुमार को खैरथल तिजारा, मुकुल शर्मा को सीकर, रामावतार मीणा को झुंझुनूं, प्रदीप के. गवांडे को जालौर, लोकबंधु को अजमेर, टीना डाबी को बाड़मेर, डॉ. मंजू को गंगानगर और डॉ. अर्तिका शुक्ला को अलवर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

...लेकिन अभी तक नहीं हिले कई अफसर

वहीं पिछली कांग्रेस सरकार में तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने वित्त विभाग में एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग में एसीएस आनंद कुमार को लगाया था जिन्हें नई भजनलाल सरकार ने नहीं बदला है. मालूम हो कि हाल में अशोक गहलोत ने एक ट्वीट कर लिखा था कि मौजूदा सरकार भी उन्हीं के लगाए अफसर चला रहे हैं. बता दें कि अरोड़ा कांग्रेस राज के दौरान भी वित्त विभाग के एसीएस थे और आनंद कुमार साल 2022 से एक ही विभाग में है. इसके अलावा पिछली गहलोत सरकार में सीएमओ में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही सचिव आरती डोगरा को जयपुर डिस्कॉम का चेयरमैन विद्युत वितरण कंपनी का एमडी लगाया गया है.

Tags :
ias transferias transfer in rajasthanias transfer listias transfer newsias transfer rajasthanrajasthan bureaucracy transferRajasthan Governmentrajasthan ias transferrajasthan ias transfer listrajasthan ias transfer list update todayrajasthan ias transfer newsRajasthan NewsRajasthan News todayrajasthan transfer news todaytransfer list of ias rajasthanआईएएस अधिकारी राजस्थानआईएएस ट्रांसफरआईएएस ट्रांसफर राजस्थानभजनलाल सरकारमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान आईएएस ट्रांसफर
Next Article