राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Monsoon Update: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए राजस्थान में कब होगी एंट्री?

Rajasthan Monsoon Update जयपुर: देश के कई राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मानसून के दस्तक देने के साथ ही लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं, 28 से 29 जून तक राजस्थान कोटा और उदयपुर...
08:49 AM Jun 25, 2024 IST | Amit Jha

Rajasthan Monsoon Update जयपुर: देश के कई राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मानसून के दस्तक देने के साथ ही लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं, 28 से 29 जून तक राजस्थान कोटा और उदयपुर संभाग में भी मानसून के दस्तक देने की संभावना है।

राजस्थान में मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, "25 और 26 जून को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है। 25 और 26 जून से आंधी-बारिश के चलते तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती। उसके बाद 28 जून से 4 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में सामान्य और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।"

27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में जल्द ही मानसून की एंट्री होने वाली है। मानसून ने गुजरात और मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों को दस्तक दे चुका है। ऐसे में संभावना है कि अगले 2 दिनों में राजस्थान में भी मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 27 और 28 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

आज इन जिलों में बारिश की संभावना

मानसून की एंट्री से पहले आज राजस्थान के जयपुर संभाग, कोटा, जैसलमेर और भरतपुर के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घरों से बाहर न निकलने और पेड़ के नीचे खड़ा न होने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: बीएपी पर भड़के मदन दिलावर, कहा- RSS की बरसों की मेहनत पर पानी फेरा

ये भी पढ़ें: कोटा रेंज IG को डोटासरा की चेतावनी- मिस्टर खुद को संभालो, वरना कांग्रेस कार्यकर्ता जीना हराम कर देंगे

Tags :
Jaipur NewsMonsoon in rajasthanorange alert in rajasthanRainRajastha Weather UpdateRajasthan Latest NewsRajasthan Monsoon UpdateRajasthan NewsRajasthan weather forecastबारिशमानसूनराजस्थानराजस्थान न्यूज़राजस्थान में मौसम
Next Article