Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
Rajasthan Monsoon Update जयपुर: राजस्थान में आज (सोमवार, 22 जुलाई) से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है और वह राजस्थान के कोटा और जैसलमेर से गुजर रही है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान में आज और कल ( मंगलवार, 23 जुलाई) पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जने के साथ भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बादल फटने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है उनमें जयपुर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, पाली और जालोर जिले हैं।
इन क्षेत्रों में हुई भारी बारिश
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश (Rajasthan Monsoon Update) दर्ज की गई। इसके झालावाड़ जिले के सुनेल और जोधपुर के बापिणी में 60.0 MM बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर-बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन और बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से पेड़ की नीचे न रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में 30 से 40 और कुछ जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं।
ये भी पढ़ें: Budget Session 2024: आज से संसद का मानसून सत्र, आर्थिक सर्वे पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
ये भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार को बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हुए शिवालय, भक्तों की उमड़ी भीड़