• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: मोबाईल घर छोड़कर नगर परिषद कर्मचारी के अचानक लापता होने से मचा हड़कंप, थाने में दी रिपोर्ट

Bundi News: (रियाजुल हुसैन)। नगर परिषद की गेराज शाखा में प्रभारी के रूप में काम काज देखने वाले कर्मचारी प्रह्लाद नागर के मंगलवार सुबह अचानक से लापता होने से नगर परिषद कार्यलय में हड़कंप मच गया।(Bundi News) कर्मचारी बिना किसी...
featured-img

Bundi News: (रियाजुल हुसैन)। नगर परिषद की गेराज शाखा में प्रभारी के रूप में काम काज देखने वाले कर्मचारी प्रह्लाद नागर के मंगलवार सुबह अचानक से लापता होने से नगर परिषद कार्यलय में हड़कंप मच गया।(Bundi News) कर्मचारी बिना किसी को कुछ बताए घर पर मोबाइल रखकर और सारी कॉल डिटेल डिलीट कर लापता होने की बात सामने आई है। नगर परिषद कार्यक्रम में जानकारी करने पर सामने आया है कि आयुक्त द्वारा कर्मचारी को किसी मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। हालांकि नोटिस उसके लापता होने के बाद मंगलवार सुबह जारी करने की बात सामने आई है। कर्मचारी के लापता होने की खबर के बाद से उसके परिजनों और कर्मचारियों के द्वारा उसे तलाश किया जा रहा है।

ऑफिस जाने की कहकर निकला, लेकिन पहुंचा नहीं

नगर परिषद कार्यलय में जानकारी करने पर सामने आया कि गेराज शाखा प्रभारी प्रह्लाद नागर मंगलवार सुबह से लापता है। वह घर से ऑफिस जाने की कहकर निकला था। हालांकि अपना मोबाइल घर ही छोड़कर निकल गया था। कर्मचारी प्रह्लाद मोबाइल का सारा डाटा और कॉलिंग रिकार्ड डिलीट कर गया था। जब उसके परिजनों से अन्य कर्मचारियों ने जानकारी ली तो यह बात सामने आई कि वह अपना मोबाइल यही छोड़कर गए है।

छोटे भाई ने थाने में दर्ज करवाई गुमशुदगी

नगर परिषद कर्मचारी प्रह्लाद नागर के अचानक लापता होने के बाद उसके परिजनों और साथी कर्मचारियों ने मंगलवार को दिनभर अपने स्तर पर उसे तलाश किया। सगे संबंधियों और उसके साथियों से भी जानकारी ली। हालांकि उसका शाम तक भी कोई पता नही लगने पर उसके छोटे भाई नारायण नागर ने सदर थाना पहुंचकर पुलिस को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई मंगलवार सुबह ऑफिस की कहकर निकला था। मोबाइल घर पर छोड़ गया था। लेकिन ऑफिस नही पहुंचा तो परिजन चिंतित है।

यह भी पढ़ें: Bharatpur: भरतपुर के जघीना हत्याकांड की गूंज! जेल में बंद बेटे ने हथकड़ियों में दी पिता को मुखाग्नि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो