12 घंटे में 21 हजार डाउनलोड, 3 मिनट में पहुंच रही पुलिस...क्या है ये एप जो लड़कियों के लिए बन गई मसीहा
Rajasthan Police Rajcop App: राजस्थान पुलिस की ओर से लगातार आमजन की सुरक्षा और अपराधियों में कानून का खौफ कायम रखने के लिए नवाचार किए जाते रहते हैं. इसी कड़ी में वर्तमान में जयपुर पुलिस का एक तकनीकी नवाचार काफी चर्चा में है. दरअसल बीते 11 फरवरी को राजधानी जयपुर में एक कोचिंग छात्रा से सरेराह युवक ने छेड़छाड़ की जिसके बाद छात्रा ने राजस्थान पुलिस के मोबाइल ऐप राजकॉप सिटीजन पर मैसेज भेजकर मदद मांगी.
जहां पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि छात्रा की शिकायत मिलते ही महज 3 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर आ गई और आरोपी युवक को पकड़ भी लिया। पुलिस के तुरंत एक्शन लेने का यह मामला काफी चर्चा में है और लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर पुलिस की ये एप क्या है और कैसे काम करती है और इससे कोई भी कैसे मदद ले सकता है. आइए देते हैं आपके सारे सवालों के जवाब.
सबसे पहले जानिए राजकॉप सिटीजन ऐप क्या है?
राजकॉप सिटीजन ऐप राजस्थान पुलिस की मोबाइल एप है जिसके जरिए आमजन पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर ऑनलाइन शिकायत तक कई काम एक ही जगह कर सकते हैं. बीते 14 दिसंबर को लांच की गई इस एप में शिकायतों के आधार पर दो फीचर ‘नीड हेल्प’ (प्रमुख तौर पर महिलाओं के लिए) और ‘राजकॉप एसओएस’ (SOS - Save Over Soul) दिया गया है. जिस भी किसी को मदद जिस तरह की चाहिए होती है वो उसके हिसाब से क्लिक कर सकता है. इसके अलावा यूजर के मैसेज भेजने के साथ ही लोकेशन कंट्रोल रूम पहुंचती है और इसके बाद तुरंत कॉल आता है. बता दें कि ऐप जीपीएस लोकेशन के आधार पर काम करता है.
कैसे काम करता है इमरजेंसी ऑप्शन?
बता दें कि एप में इमरजेंसी ऑप्शन दिया गया है जिसमें अलग-अलग कैटेगरी दी गई हैं जैसे कॉल बैक, सेफ महसूस नहीं करना, पुलिस की मदद, वॉयलेंस आदि के लिए आप मदद मांग सकते हैं. वहीं इसमें जो भी इमरजेंसी हो उस पर क्लिक करके अपना मैसेज बॉक्स टाइप करके भेज सकते हैं. वहीं मैसेज करते ही सबमिट पर क्लिक करते ही संबंधित मैसेज स्टेट कंट्रोल रूम टीम के पास जाता है जिसके बाद वहां लगे कंप्यूटर स्क्रीन पर शिकायत का पॉपअप आता है और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उसे खोलकर चैक करता है. इसमें शिकायतकर्ता की लोकेशन, नजदीकी थाना और मोबाइल नंबर की जानकारी सब आ जाती है और पुलिसकर्मी तुरंत शिकायतकर्ता को कॉल करता है.
1 दिन में ही 21 हजार से ज्यादा डाउनलोड
वहीं पुलिस की ओर से कहा गया है कि ये डिजिटल नवाचार यानी राजकॉप सिटीजन, मोबाइल ऐप अब लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है. पुलिस मुख्यालय की इस पहल ने एक दिन में ही 21 हजार से ज्यादा डाउनलोड का नया रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं अब तक इस ऐप को 17.5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 9 हजार से ज्यादा शिकायतों का सफल निस्तारण किया जा चुका है. स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी शरत कविराज ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक दिन में 21 हज़ार से अधिक लोगों 'राजकॉप सिटीजन' मोबाइल एप को डाउनलोड किया है.
.