'जाटों की नाराजगी ले डूबी...' राजस्थान में BJP क्यों नहीं लगा पाई हैट्रिक? भागीरथ चौधरी ने बताई बड़ी वजह
Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के भागीरथ चौधरी ने दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल की है जहां 2019 के बाद अजमेर लोकसभा की जनता ने एक बार फिर 2024 में भी उन पर विश्वास जताया है। भागीरथ चौधरी ने 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है जहां उनहोंने कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को शिक्सत दी। चुनाव आयोग के मुताबिक चौधरी ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए लगभग 7 लाख से ज्यादा (747462) वोट हासिल किए. मालूम हो कि अजमेर में चौधरी बनाम चौधरी की जंग में कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को 4 लाख से ज्यादा (417471) वोट मिले।
पिछले साल किशनगढ़ से विधानसभा चुनाव हारने के बाद भागीरथ चौधरी ने अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने में कामयाब रहे। अजमेर लोकसभा सीट से जीत के बाद शुक्रवार को जयपुर में बीजेपी कार्यालय में राजस्थान फर्स्ट से खास बातचीत करते हुए भागीरथ चौधरी ने अपनी जीत और भविष्य की राजनीति पर बात की।
जाटों की नाराजगी पड़ गई बीजेपी को भारी!
अजमेर लोकसभा सीट से जीत के बाद भागीरथ चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास और इसी मूल मंत्र के साथ 36 कौमों ने एकसाथ मुझे आशीर्वाद दिया, वहीं हमारे कार्यकर्ताओं ने रात दिन एक करके मेहनत की, हमारे जनप्रतिनिधियों ने, पदाधिकारियों ने एकजुटता से चुनाव लड़ा।
वहीं राजस्थान में अन्य सीटों पर भाजपा के जाट प्रत्याशी क्यों हार गए इस सवाल पर चौधरी ने कहा कि जनता, किसान एक भोली कौम है, किसान की कोई जाति नहीं होती और यदि तीनों कृषि बिल पास हो जाते, तो किसानों के लिए वरदान होते लेकिन दुर्भाग्य से ये राजनीति की भेंट चढ़ गए. इसके अलावा आरक्षण खत्म कर देने की बात कह कर एससी-एसटी-ओबीसी वालों को कांग्रेस ने बरगलाया, भ्रमित किया जिसके चलते हमें नुकसान हुआ.
कांग्रेस ने चुनावों में फैलाया भ्रम
भागीरथ ने आगे कहा कि चुनावों के दौरान कांग्रेस ने झूठ फैलाने का काम किया और देखिए झूठ जल्दी से फैलता है और सच देरी से चलता है लेकिन आखिरकार सच की विजय होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ के चलते हम आशा के अनुरूप सीट नहीं ले पाए, लेकिन हम फिर जनता के बीच जाएंगे, उन्हें समझाएंगे क्योंकि बीजेपी विकास में विश्वास रखती है, हम पहले भारत माता की जय बोलते हैं, फिर पार्टी की जय बोलते हैं और हम फिर जनता का विश्वास जीतेंगे।
भागीरथ ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी कहा जा सकता है, पर ऐसा है नहीं बीजेपी ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया लेकिन विपक्ष का काम जनता को बरगलाने का है और जनता उनके बहकावे में आ गई।
उन्होंने वादा किया महिलाओं को एक-एक लाख रुपए देंगे, आप सोचिए हिंदुस्तान में 70 करोड़ महिलाएं हैं, इन्हें एक-एक लाख रुपए दे सकते हैं क्या, क्या यह संभव है, लेकिन कांग्रेस झूठी बातें करके जनता को प्रभावित करती है। वही अपने कैबिनेट मंत्री बनने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बन गए हैं जो तय था और मोदीजी प्रधानमंत्री बन गए हैं तो हम सब अपने आप ही मंत्री बन गए हैं।
.