• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आखिरकार मिल गए राजस्थान के नए 'साढ़ू भाई', जानें कौनसी खिचड़ी पका रहे हैं डोटासरा और किरोड़ी?

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में हलचल कभी शांत होने का नाम नहीं लेती है यहां हर दूसरे दिन सियासी गलियारों में कुछ ना कुछ ऐसा तूफान उठता है कि उसकी चर्चा हर चौक-चौराहे पर होती है. अब सूबे की...
featured-img

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में हलचल कभी शांत होने का नाम नहीं लेती है यहां हर दूसरे दिन सियासी गलियारों में कुछ ना कुछ ऐसा तूफान उठता है कि उसकी चर्चा हर चौक-चौराहे पर होती है. अब सूबे की सियासत में कल शाम राजधानी जयपुर से एक फोटो जमकर वायरल है जिस पर राजनीतिक पंडित से लेकर आम जनता तक हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

दरअसल गुरुवार की शाम एक होटल में किसी कार्यक्रम में राजस्थान के दो सबसे चर्चित नेताओं का मिलन हुआ जहां किरोड़ी लाल मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आए. मालूम हो कि हाल में डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा को अपना साढ़ू बताया था जहां उन्होंने कहा था कि हम दोनों का एक ही मकसद है ऐसे में हम साढ़ू भाई हुए.

बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा को साढ़ू भाई बनने की बधाई दी वहीं मीणा ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि साढ़ू भाई बनना इतना आसान काम नहीं है.

डोटासरा ने कब बनाया था किरोड़ी को साढ़ू?

बता दें कि हाल में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में हुए एक किसान महासम्मेलन में कहा था कि 'किरोड़ी लाल मीणा आज से मेरे साढ़ू भाई बन गए हैं और मैंने गोलमा देवी और सुनीता डोटासरा को बहन बना दिया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि हम दोनों इसलिए साढ़ू भाई हो गए क्योंकि हमारा दोनों का एक ही मकसद है कि हम दोनों ही इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल सत्ता में रहकर आवाज बुलंद कर रहे हैं और मैं विपक्ष में रहकर और हम दोनों ही चाहते हैं कि दिल्ली से राजस्थान आई ये पर्ची बदलनी चाहिए इसीलिए हम आज से दोनों साढू हो गए हैं. जानकारों का कहना है कि किरोड़ीलाल लगातार पेपरलीक की तह में जा रहे हैं और दूसरी ओर डोटासरा सियासत में कई तरह के आंकलन लगाए जा रहे हैं डोटासरा इस तरह के बयानों से पेपरलीक के मुद्दे पर बने सियासी माहौल को बदलने चाहते हैं.

किरोड़ीलाल ने भी दिया था जवाब

वहीं पीसीसी चीफ के इस बयान के बाद भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने भी प्रतिक्रिया दी थी जहां सोमवार को गीजगढ़ में कड़ी की कोठी चौराहे पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में किरोड़ी ने कहा था कि ये अच्छी बात है कि डोटासरा ने मुझे साढ़ू बना लिया है इसमें मुझे क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि गुर्जर को भी साढ़ू बना लो और अच्छी बात हो जाएगी. बताया गया कि किरोड़ीलाल ने डोटासरा को जवाब देते हुए सचिन पायलट को भी लूप में ले लिया था.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो