• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

10 महीने, 4 MLA, 1 MP...कैसे BAP बनी मरुधरा की तीसरी सियासी शक्ति? कांग्रेस-बीजेपी लिए खतरे की घंटी!

Bhartiya Adivasi Party in Rajasthan: राजस्थान में एक कहावत है कि ऊंट किस करवट बैठेगा जिसके जवाब में सूबे की जनता पिछले 25 सालों बीजेपी और कांग्रेस दो ही नामों पर विश्वास दिखाती है। देश की सियासत में जहां कई...
featured-img

Bhartiya Adivasi Party in Rajasthan: राजस्थान में एक कहावत है कि ऊंट किस करवट बैठेगा जिसके जवाब में सूबे की जनता पिछले 25 सालों बीजेपी और कांग्रेस दो ही नामों पर विश्वास दिखाती है। देश की सियासत में जहां कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां सरकार बनाने और गिराने में अहम भूमिका निभाती है। वहीं राजस्थान इस मामले में सालों से अपवाद बना हुआ है जहां दो दशक से अधिक समय से बीजेपी-कांग्रेस की सरकारों का दबदबा रहा है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों में मरुधरा की जनता ने एक नई सियासी इबारत लिखी है जहां नतीजों को देखकर कहा जाने लगा है कि अब राजस्थान की सियासत में एक तीसरी शक्ति तेजी से जमीन पकड़ रही है।

हम बात कर रहे हैं दक्षिणी राजस्थान से महज 10 महीनों पहले अस्तितव में आई भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की जिसने अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोटों से जिताकर एक सांसद को देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज दिया है।

वहीं सूबे के आदिवासी बहुल इलाके में बाप ने बागीदोरा उपचुनाव में भी अपना एक विधायक और बढ़ा लिया है। बाप की इस ‘दोहरी' जीत के बाज चर्चा होने लगी है कि क्या यहां की सियासत में अब तीसरे मोर्चे या तीसरी शक्ति का सूखा खत्म होने वाला हैੈੈੈ?

सबसे बड़ी पंचायत में BAP का सांसद

बता दें कि BAP ने दक्षिण राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और जालोर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था जहां उन्होंने 17.92% वोट हासिल किए हैं। आंकड़ों को देखें तो बाप को बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर 50.15%, उदयपुर में 14.49%, चित्तौड़गढ़ में 2.86% और जालोर में 0.7% वोट मिले।

इसके अलावा बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बाप के राजकुमार रोत ने दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 2,47,054 वोटों के मार्जिन से हराया है। वहीं बीएपी के उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में 51,434 वोटों से जीत हासिल की है जो सीट मालवीया के जाने के बाद खाली हो गई थी।

राजस्थान में 4 विधायक, दिल्ली में एक सांसद

मालूम हो कि दिसंबर में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने विधनसभा की 3 सीटों पर जीत हासिल की थी जहां चौरासी से खुद राजकुमार रोत ने करीब 85 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं अब हुए उपचुनाव में बागीदौरा सीट जीतने के बाद वर्तमान में बाप से विधानसभा में 4 विधायक हो गए हैं जहां डूंगरपुर की आसपुर सीट से उमेश डामोर, प्रतापगढ़ की धरियावद सीट से थावरचंद और अब बांसवाड़ा के बागीदौरा उपचुनाव में जयकृष्ण पटेल विधायक बन गए हैं।

अब राजस्थान में भाजपा के 115, कांग्रेस के 69 और 8 निर्दलीय विधायकों के अलावा बाप ऐसी पार्टी है जिसके 4 विधायक है। वहीं सूबे की सियासत को भौगोलिक नजरों से देखें तो अब दक्षिणी राजस्थान की 31 विधानसभा सीटों में से भारत आदिवासी पार्टी के 4 विधायक हैं।

2023 में हुआ था BAP का गठन

गौरतलब है कि वागड़ में सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही बीएपी दक्षिणी राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बाद बीएपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है जहां भारत आदिवासी पार्टी का जन्म 2017 में गुजरात में छोटूभाई वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी के रूप में हुआ था जिसके तहत राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा था.

वहीं कुछ समय बाद आंतरिक टसल और मनमुटाव के बाद सितंबर 2023 में राजकुमार रोत ने अलग होकर भारत आदिवासी पार्टी का गठन किया। बीटीपी से शुरू हुआ राजकुमार रोत का सफर आज उन्हें दिल्ली ले जा चुका है। दरअसल बाप का राजस्थान की सियासत में उभार बीजेपी और कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बन सकता है जहां बाप ने दक्षिणी राजस्थान को पूरी तरह से लॉक कर दिया है।

हालांकि आदिवासी इलाकों में बीजेपी-कांग्रेस लगातार अपनी जमीन पकड़ने के लिए जोर लगा रही है लेकिन विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों तक दोनों ही दलों को सफलता नहीं मिली है, ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि बाप किस तरह से सूबे की राजनीति में तीसरी ताकत बनकर बरकरार रह पाती है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान का नया सियासी 'सितारा': शेखावाटी में उगा कांग्रेस का सूरज...कैसे गोविंद डोटासरा बने जीत के किंग?

ये भी पढ़ें : Alwar Loksabha Election 2024: बीजेपी अलवर में चुनाव जीतने का जश्न मनाए या वोट कम होने का गम?

ये भी पढ़ें : Gogamedi murder case : गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रोहित गोदारा सहित इन गैंगस्टर्स का नाम आया सामने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो