• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

फिर एक बार जनता के बीच 'बाबा'...बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लेने निकले, दिए मंत्री की कुर्सी संभालने के संकेत!

Kirodi Lal Meena: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर किरोड़ीलाल मीण सुर्खियों में है जहां बीते दिनों भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर हलचल मचाने वाले बाबा ने अब फिर से मंत्री की कुर्सी संभालने के संकेत...
featured-img

Kirodi Lal Meena: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर किरोड़ीलाल मीण सुर्खियों में है जहां बीते दिनों भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर हलचल मचाने वाले बाबा ने अब फिर से मंत्री की कुर्सी संभालने के संकेत दिए हैं. जानकारी के मुताबिक मीणा ने आज अपने सोशल मीडिया बायो (एक्स) पर एक बार फिर से खुद को कैबिनेट मंत्री बताया है जहां बीते दिनों इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने बायो से कैबिनेट मिनिस्टर नाम हटाकर सिर्फ सवाई माधोपुर विधायक लिख दिया था.

इधर किरोड़ीलाल (Kirodi Lal Meena) अब फील्ड पर भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं जहां मंगलवार को वह महवा (दौसा), वैर (भरतपुर), श्रीनगर (बूंदी), बयाना (भरतपुर), हिण्डौन (करौली) जैसे इलाकों में बारिश के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. वहीं इससे पहले उन्होंने प्रदेश में आपदा प्रबंधन की स्थिति का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा भी की.

किरोड़ी की फिर बढ़ी सक्रियता

दरअसल किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनावों में दौसा सीट नहीं जीतने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी जहां बीजेपी को दौसा में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया कि उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम भजनलाल शर्मा को दे दिया है जिसकी जानकारी उन्होंने पिछले महीने की थी. इसके बाद किरोड़ीलाल मीणा ने सरकारी गाड़ी छोड़ दी थी और ऑफिस जाना बंद कर दिया था.

इधर राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से आफत की बारिश होने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की भूमिका पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला. गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए किरोड़ी लाल मीणा का नाम लिए बिना प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा था कि 'प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं ऐसे में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है?'

मदन राठौड़ ने दिए थे संकेत

वहीं सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं...भावनात्मक होकर उन्होंने इस्तीफा दिया, उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया और स्वीकार करेंगे भी नहीं...मेरी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत हुई है और मुझे विश्वास है वो साथ में जुड़ेंगे" राठौड़ के बयान के बाद किरोड़ीलाल की सक्रियता देखने को मिली और मंगलवार को वह तूफानी दौरे पर निकल गए.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो