• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"वो मेरे गार्जियन हैं..." आखिरकार किरोड़ी लाल-मदन दिलावर में हो गई सुलह! तबादलों पर हुई थी खटास की चर्चा

Madan Dilawar vs Kirodilal Meena: राजस्थान में कृषि विभाग में तबादलों को लेकर हाल में भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के बीच तनातनी देखने को मिली जिसके बाद मामले ने तूल...
featured-img

Madan Dilawar vs Kirodilal Meena: राजस्थान में कृषि विभाग में तबादलों को लेकर हाल में भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के बीच तनातनी देखने को मिली जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो दिलावर के विभाग ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि हमें उन तबादलों पर कोई आपत्ति नहीं है. दरअसल कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कई पदों पर तबादलों को मंजूरी दी थी लेकिन पंचायतीराज विभाग की ओर से उन पर रोक लगाने के बाद दोनों मंत्रियों के बीच टकराव की चर्चा होने लगी थी.

वहीं अब कृषि विभाग से जिला परिषदों और पंचायत समितियों में इंजीनियरों के ट्रांसफर, पोस्टिंग को गलत बताने वाले आदेश पर पंचायतीराज विभाग ने नए आदेश में लिखा है कि इन तबादलों पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. वहीं इधर किरोड़ीलाल मीणा से नाराजगी पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने इस विवाद को मीडिया की उपज बताते हुए कहा है कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं यह सब विवाद मीडिया की उपज है.

दरअसल पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के विभाग की ओर से कृषि विभाग के ट्रांसफर पर रोक लगाने के बाद से सारा विवाद यहीं से शुरू हुआ है. हालांकि इस पूरे मामले में अब स्थिति स्पष्ट हो गई है कि कृषि विभाग से आए इंजीनियर्स के तबादलों पर आपत्ति जताने वाले पंचायती राज ने रोक हटा ली हैं. वहीं कुछ दिन पहले कृषि विभाग में इंजीनियरों के तबादले कर उन्हें जिला परिषद और पंचायत समितियों में नियुक्ति दी थी और यह आदेश कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशों पर जारी हुआ था लेकिन कृषि विभाग की ओर से किए गए आदेशों को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने मानने से इनकार कर दिया था.

"मैं किरोड़ीलाल मीणा का बहुत करता हूं"

बता दें कि मदन दिलावर आज अपने गृह क्षेत्र कोटा में थे जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद नगर में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने पिछली जनसुनवाई के दौरान आई समस्याओं की समीक्षा करते हुए फटकार भी लगाई. वहीं मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से टकराव पर दिलावर ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जी मेरे बड़े भाई हैं और वह मेरे गार्जियन समान है. उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और हमारे रिश्ते पिता-पुत्र जैसे हैं.

आदिवासी वाले बयान पर भी दिखी थी टसल

वहीं इससे पहले मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा खुद को हिंदू नहीं मानने पर एक बयान दिया था जिस पर काफी विवाद हुआ था और दिलावर का काफी विरोध हुआ था. इस बयान पर जब किरोड़ीलाल मीणा से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा था कि कुछ लोग राजनीतिक फायदा लेने के लिए ऐसी अनर्गल बातें करते हैं, सारे आदिवासी सनातनी हिंदू हैं.

ये भी पढ़ें : राजस्थान में अब 'बुलडोजर भजनलाल'...साइबर ठग-माफियाओं में आतंक, घर से शुरुआत कर CM ने दिया बड़ा संदेश

ये भी पढ़ें : स्विमिंग पूल या लापरवाही? किसने ली राजस्थान यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय स्टूडेंट की जान? सवालों के घेरे में प्रशासन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो