• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"INDIA गठबंधन ने मेरा अपमान किया..." फिर NDA की राह पर हनुमान बेनीवाल, आखिर क्यों नाराज है नागौर सांसद?

Nagaur MP Hanuman Beniwal: राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 10 साल का सूखा खत्म कर विधानसभा चुनावों में मिली शिकस्त के बाद फिर जोरदार वापसी की है। कांग्रेस ने खुद के दम पर 8 सीटें जीती है तो...
featured-img

Nagaur MP Hanuman Beniwal: राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 10 साल का सूखा खत्म कर विधानसभा चुनावों में मिली शिकस्त के बाद फिर जोरदार वापसी की है। कांग्रेस ने खुद के दम पर 8 सीटें जीती है तो गठबंधन के सहयोगियों की 3 सीटें आई हैं। कांग्रेस देश की सत्ता में काबिज होने से दूर रही लेकिन पार्टी खेमे में उत्साह और जोश का माहौल है वहीं दूसरी ओर राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद उठ रही सियासी हलचल कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रही है जहां नागौर से इंडिया गठबंधन की ओर से निर्वाचित हुए सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है।

बेनीवाल का बयान में संभवत: सूबे में आने वाले सियासी तूफान की आहट भी छिपी है जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन से नाराजगी के अलावा कांग्रेस पर उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा बेनीवाल ने कांग्रेस पर अपनी पार्टी RLP तोड़ने का भी संगीन आरोप लगाया है।

हालांकि अभी बेनीवाल के बयान पर सियासी गलियारों में चुप्पी पसरी है लेकिन माना जा रहा है कि उनके इस रुख पर आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन में बड़ी हलचल देखी जा सकती है। दरअसल लोकसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग के बाद ही बेनीवाल ने अपने रूख का ट्रैलर दिखा दिया था लेकिन अब वोटिंग के बाद जैसा माना जा रहा था वो खुलकर सामने आ गए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि तमाम चीजों के बावजूद वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेंगे और बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

"मुझे बैठकों में नहीं बुलाया गया..."

बेनीवाल ने गुरुवार को कहा कि इंडिया गठबंधन की वोटिंग के बाद 1 और 4 तारीख को दिल्ली में मीटिंग हुई थी लेकिन मुझे उनमें आमंत्रित नहीं किया गया जहां एक-एक सांसद वाले दलों को भी मीटिंग में बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि यह मेरा अपमान है और अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ कांग्रेस का अभी से यही रूख है तो आगे कैसे चलेगा?

हालांकि बेनीवाल ने आगे कहा कि वह फिलहाल इंडिया गठबंधन के साथ ही रहेंगे लेकिन भविष्य किसने देखा है कोई नहीं जानता और इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने नागौर की जनता से वादा किया है कि मैं NDA के साथ नहीं जाऊंगा और इंडिया गठबंधन के साथ रहते हुए बीजेपी के खिलाफ जंग जारी रखूंगा।

मालूम हो कि आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इस बार नागौर से 42225 वोटों से जीत हासिल की है जहां उन्हें 596955 वोट मिले और उनके सामने बीजेपी से ज्योति मिर्धा को 554730 वोट मिले। ज्योति मिर्धा बीते दो चुनाव हनुमान बेनीवाल के सामने हार चुकी है और बेनीवाल लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं।

कांग्रेस ने मुझे नुकसान पहुंचाया: बेनीवाल

बेनीवाल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट दिलाने में उनका काफी बड़ा योगदान है जहां प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष या दूसरे नेताओं ने अभी तक यह भी नहीं कहा कि राजस्थान की कांग्रेस की जीत में बेनीवाल का बड़ा योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस में खुद इतना दम होता तो वह 2 लोकसभा चुनाव में खाता क्यों नहीं खोल पाई।

बेनीवाल ने कांग्रेस के 8 सीट जीतने पर कहा कि राजस्थान की सभी सीटों पर आरएलपी के समर्थकों ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है जिसके चलते कांग्रेस की आज इतनी सीटें आई हैं। बेनीवाल ने दावा किया कि मुझे जो 3 लाख वोट मिले हैं वे कांग्रेस के साथ हुए इंडिया गठबंधन की वजह से मिले हैं लेकिन ये भी हकीकत है कि आरएलपी की वजह से कांग्रेस को 20 लाख से अधिक वोट मिले हैं।

"कांग्रेस ने तोड़ी मेरी पार्टी"

वहीं बेनीवाल ने आगे कांग्रेस पर उनकी पार्टी तोड़ने का भी आरोप लगाया जहां उन्होंने कहा कि बाड़मेर में मेरा नेता जीता है वो तो आरएलपी में थे लेकिन चुनावों से पहले कांग्रेस ने मेरी पार्टी तोड़ ली और मुझे नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ मेरे साथ गठबंधन किया जबकि दूसरी तरफ मेरी पार्टी के नेता को तोड़कर बाड़मेर की सीट पर चुनाव लड़वा दिया।

दरअसल बाड़मेर सीट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल आरएलपी में थे और बायतू से उन्होंने आरएलपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। बेनीवाल शुरू से ही कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर नाम लिए बिना हमलावर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आईएमडी का बारिश और ओलावृष्टि के लिए नया अलर्ट, पारा भी लुढ़का

ये भी पढ़ें : Modi Government Update : संसदीय दल की बैठक से पहले राहुल गांधी ने चढ़ाया सियासी पारा, भाजपा ने किया मंथन, जानें दिनभर का घटनाक्रम

ये भी पढ़ें : "मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा...." जालौर के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया गहलोत के बेटे का भविष्य

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो