राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी...आज भी कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट... जानें आपके जिले का हाल

राजस्थान में सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट दिया है।
09:36 AM Dec 13, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। दो दिन से राजस्थान के सभी शहरों में सर्द हवाएं चल रही हैं, (Rajasthan Weather Update) जिससे लोगों को शाम ढलते ही ठिठुरन का अहसास हो रहा है। अब दिन में तेज धूप भी शीत लहर की वजह से राहत नहीं दे पा रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

सर्द हवाओं से गिरा पारा, ठिठुरन बढी

राजस्थान में पिछले दो दिन से सर्द हवाएं चल रही हैं। जिससे ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। खास तौर से सीकर- चूरू सबसे ठंडे बने हुए हैं। सीकर के फतेहपुर में तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस रह गया। करौली, माउन्ट आबू, सिरोही, हनुमानगढ़, बारां, धौलपुर, चूरू, सीकर, पिलानी, अलवर, उदयपुर में भी न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जिससे लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ।

आज इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी कोल्ड वेब के साथ आई है। सभी शहरों में सुबह से देर रात तक शीतलहर चलने से लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि आज भी कई शहरों में शीतलहर चलेगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा। मौसम विभाग की ओर से आज कोटा, अलवर, करौली, सिरोही, चूरू, झुंझुनूं, सीकर और नागौर में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी अगले दो दिन तेज सर्दी का दौर रहेगा। कल भी शीतलहर रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि 15 दिसंबर से हवाओं की दिशा बदलेंगी। जिससे शीतलहर से कुछ राहत मिलने की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ दिन राहत के बाद फिर सर्दी जोर पकड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: क्या आप भी जा रहे हैं महाकुम्भ !  राजस्थान के लोगों के लिए क्या है IRCTC का तीर्थ यात्रा प्लान ? जानें

यह भी पढ़ें: 'नया जयपुर' का सपना! रिंग रोड से होगा राजस्थान का कायाकल्प... जानिए नितिन गडकरी का प्लान!

Tags :
churu newsrajasthan weather report todayrajasthan Weather Updatesikar newsचूरू न्यूजजयपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान में कोल्ड वेबराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम विभागसीकर न्यूज
Next Article