• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इस जिले में बनी बाढ़ जैसी स्थिति, चारों ओर पानी ही पानी

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में इस बार मानसून मेहरबान है। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जहां एक तरफ बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को उमस और गर्मी से...
featured-img

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में इस बार मानसून मेहरबान है। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जहां एक तरफ बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी हो रही थी। लेकिन सावन माह (Sawan Month) में लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है। राजस्थान के दौसा (Dausa) जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है।

आज भी बारिश की है संभावना

बारिश को लेकर मौसम विभाग जयपुर ने अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में अधिकांश जगह पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

कोटा बैराज के खोले 6 गेट

कोटा में भी बारिश का दौर जारी है। चंबल के कैचमेंट इलाके में तेज बारिश के बाद कोटा बैराज में भी पानी बढ़ा है। जिसके चलते मानसून सीजन में आज पहली बार कोटा बैराज के 6 गेट 7-7 फीट खोलकर 51,858 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इससे पहले मुनादी करवाकर लोगों को बहाव क्षेत्र में ना जाने की अपील की गई।

पिछले 24 घंटों का मौसम का हाल

पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की। इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश हुई। यदि सबसे अधिक बारिश की बात करे तो चित्तौड़गढ़ के बड़ेसर में 83.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा यदि तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान बीकानेर का रहा। बीकानेर का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक न्यूनतम तामपान फलौदी में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

यह भी पढ़े- बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के इन दो नेताओं को भी बनाया राज्यपाल, जानिए किस राज्य में कौन...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो