Rajasthan: राजस्थान में बारिश के बाद लौटी सर्दी...कल से गर्मी देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दो दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश के बाद मौसम फिर ठंडा हो गया है। (Rajasthan Weather Update) खास तौर से सुबह और शाम की सर्दी लौट आई है। सर्द हवाओं से दिन में भी लोगों को हल्की सर्दी महसूस हो रही है। मगर जल्द ही गर्मी दस्तक देने वाली है, मौसम विभाग के मुताबिक कल से ही तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
राजस्थान में बारिश से फिर बढ़ी ठंड
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले दो दिन कई जिलों में बादल- बारिश का दौर चला। जिससे बढ़ते तापमान की रफ्तार थम गई और तापमान में गिरावट होने से लोगों को एक बार फिर हल्की सर्दी का अहसास हुआ। सुबह और रात के अलावा दिन में भी सर्द हवाएं चलने से लोगों को ठंडक महसूस हो रही है। गुरुवार को सबसे ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस तापमान चित्तौड़गढ़ में रहा। बाकी जयपुर, अलवर, बीकानेर, जैसलमेर सहित अन्य शहरों में तापमान गिरावट के साथ 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा में भी 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
आज मौसम साफ, ठंडक का अहसास
राजस्थान में बादल-बारिश के बाद हो रहा ठंडक का अहसास आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा, धूप भी खिलेगी। मगर हल्की हल्की हवाओं से लोगों को ठंडक महसूस होती रहेगी। जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होगा। इधर, डॉक्टर्स की राय में इस मौसम में सतर्कता बरतने की खास जरुरत है। क्योंकि कभी सर्दी औऱ कभी गर्मी के इस मौसम में बीमार पड़ने की आशंका ज्यादा रहती है।
कल से गर्मी की दस्तक, जानें कैसा मौसम?
राजस्थान में दो तीन दिन की ठंडक के बाद कल शनिवार से फिर गर्मी दस्तक देगी। मौसम विभाग के मुताबिक 22 फरवरी से मौसम का मिजाज बदलेगा, जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।25-26 फरवरी तक कई शहरों में दिन में तेज गर्मी महसूस हो सकती है। बाड़मेर- जालोर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। जयपुर, बीकानेर सहित सभी संभागों में गर्मी का दौर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: RAS 2024 का रिजल्ट जारी! क्या आपके नाम के आगे है ‘सिलेक्टेड’? जानिए पूरी डिटेल!
यह भी पढ़ें: 15 साल से इंतजार जारी! जयपुर मेट्रो फेज-2 का सपना हकीकत बनेगा या फिर जुमला रह जाएगा?
.