राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में समय से पहले मानसून देगा दस्तक, इन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर

Rajasthan Weather Update : झुलासा देने वाली भीषण गर्मी और हीटवेव से देशभर का कोई भी (Rajasthan Weather Update) राज्य अछुता नहीं रहा है। तपतपाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन इन सब के बीच एक...
06:56 PM May 30, 2024 IST | Juhi Jha

Rajasthan Weather Update : झुलासा देने वाली भीषण गर्मी और हीटवेव से देशभर का कोई भी (Rajasthan Weather Update) राज्य अछुता नहीं रहा है। तपतपाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन इन सब के बीच एक राहत की खबर सामने आई है ​कि इस बार राजस्थान में मानसून समय से पहले दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में समय से दो दिन पहले ही मानसून ने एंट्री ले ली है। वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, असम, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में निश्चित समय से एक सप्ताह पहले ही मानसून आ गया। जिसकी वजह से राजस्थान में भी मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता हैं।

जून के आखिर तक में आ सकता है मानसून- निदेशक राधेश्याम शर्मा

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल राजस्थान में मानसून कितनी तारीख तक आएगा। इसकी घोषणा नहीं की जा सकती। लेकिन सामान्य रूप से केरल में मानसून आने के 25 दिन बाद राजस्थान में मानसून की एंट्री होती है। इसलिए माना जा रहा है कि जून की आखिरी तक में राजस्थान में मानसून की एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही इस साल कई जगहों पर सामान्य से ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है। पूरे राजस्थान में बारिश सामान्य से ज्यादा बरसने की उम्मीद है। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और फलोदी व पूर्वी राजस्थान में अलवर व झुंझुनूं के आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा बारिश का अनुमान है।

राजस्थान में अधिकतम तापमान वाले जिले

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा गई ​जानकारी के अनुसार 30 मई 2024 को राजस्थान में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इस लिस्ट में श्रीगंगानगर- 48.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी- 47.6, चूरू- 47.0, फलोदी और बीकानेर- 46.8, जैसलमेर- 46.1, जयपुर- 45.3, जोधपुर- 44.8, कोटा- 44.5, बाड़मेर- 44.2 शामिल है।

48 घंटों में दिखेगा तापमान में गिरावट- निदेशक राधेश्याम शर्मा

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज़ की गई है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फतेहपुर में 48.4 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में भी 48 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ में साउथ राजस्थान के इलाकों जैसे बाड़मेर और जोधपुर में पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा सीवियर हीटवेव पिछले 24 घंटों में ​खासकर उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में ही देखा गया है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। 01 जून तक तापमान राजस्थान के अधिकतर भागों में 45 डिग्री या इससे नीचे बना रहेगा और हीटवेव का प्रभाव भी कम होगा।

यह भी पढ़े: Rules Change: 1 जून से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, हर जेब पर पड़ेगा असर

यह भी पढ़े: समंदर के बीचोबीच साधना में लीन होंगे पीएम मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर करेंगे 45 घंटे ध्यान…

Tags :
30 May Rajasthan Weather UpdateimdIMD Issues Alert In Rajasthanjaipur Weather UpdateMETEOROLOGICAL CENTRE JAIPURRajasthanRajasthan NewsRajasthan News in HindiRajasthan News UpdateRajasthan Weatherrajasthan Weather UpdateWeather Update
Next Article